MP Current Affair 9th January 2019

मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को 70 प्रतिशत रोजगार देना अनिवार्य
मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को अधिक से अधिक रोजगार के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा एम.एस.एम.ई. विकास नीति-2017 में नया प्रावधान जोड़ा गया है। इस नीति के तहत प्रावधानित रियायतों एवं अन्य सुविधाओं का लाभ लेने वाली इकाइयों को उनके द्वारा उपलब्ध करवाये गये कुल रोजगार का 70 प्रतिशत रोजगार मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को दिया जाना अनिवार्य होगा।
एप्को परिसर में अनुपयोगी कागज पुनर्चक्रीकरण इकाई
भोपाल स्थित एप्को परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों से निकलने वाले अपशिष्ट कागज के पुनर्चक्रीकरण के लिए 15 मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता का पुनर्चक्रीकरण संयंत्र स्थापित किया गया है। इस संयंत्र से अपशिष्ट कागज से उपयोगी स्टेशनरी का उत्पादन किया जा रहा है जिसका उपयोग विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।
प्रदेश की सबसे वृद्ध शेरनी ‘रानी’ का निधन
गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर में प्रदेश की सबसे वृद्ध शेरनी ‘रानी’ का निधन हो गया है। पिछले कई दिनों से रानी बीमार थी। उसे देखने में परेशानी होने लगी थी और उसने खाना पीना तक छोड़ दिया था। डॅक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी अंतत: 24 साल की शेरनी रानी ने दम तोड़ दिया। रानी को 18 साल पहले ग्वालियर चिडि़याघर लाया गया था। शेरनी रानी का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का त्यागपत्र स्वीकृत
कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति प्रो. प्रियव्रत शुक्ल द्वारा प्रस्तुत त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर लिया है। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में नये कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रो. के. एन. सिंह यादव, कुलपति, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा उनके पदीय दायित्व के साथ-साथ महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति के पद का कार्य भी संपादित करेंगे।
Leave a Reply