MP Current Affair 6th February 2019

राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 फरवरी को

7 फरवरी को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित फुटबाल ग्राउण्ड पर राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता में 30 राज्यों के लगभग 710 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एस एल थाउसेन और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री बी.व्ही.पी. राव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर जनरेट नहीं होने पर शस्त्र लायसेंस होंगे निरस्त

गृह विभाग के अधिकारियों ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये नेशनल डाटा आर्म्स लायसेंस के संबंध में जिला कलेक्टरों से चर्चा की। अधिकारियों ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि जिन शस्त्रों के लायसेंस यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (यूआईएन) इस वर्ष मार्च माह के अंत तक जनरेट नहीं होंगे, वे लायसेंस स्वत: ही समाप्त हो जायेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सभी शस्त्रों का यूआईएन नम्बर जनरेशन का कार्य नियत समय में पूरा किया जाये।

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत गुमाश्ता कानून में नवीनीकरण की अनिवार्यता समाप्त

राज्य शासन ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत गुमाश्ता कानून में नवीनीकरण की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का उद्देश्य प्रदेश के छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को व्यवसाय के लिये सकारात्मक वातावरण देना है। अब मध्यप्रदेश में दुकान और स्थापना अधिनियम-1958 के प्रावधानों के तहत छोटे दुकानदारों, स्थापनाओं एवं स्टार्ट-अप को बार-बार दुकानों के लाईसेंस का नवीनीकरण नहीं कराना होगा। प्रदेश के लगभग 10 लाख से अधिक छोटे दुकानदार, स्थापना व्यवसाई और स्टार्ट-अप इस निर्णय से लाभान्वित होंगे। नई व्यवस्था के अनुसार दुकानदार और स्थापनाओं को पूरे व्यवसाय अवधि में एक बार ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। पंजीयन कराने के बाद भविष्य में व्यवसाय के स्वरूप में परिवर्तन होने पर ही अपने पंजीयन में संशोधन कराना होगा। साथ ही पंजीयन की विभिन्न श्रेणियों को खत्म कर मात्र दो श्रेणी तक ही सीमित किया जा रहा है।

फसल ऋण माफी के लिए 50 लाख 40 हजार से अधिक आवेदन

15 जनवरी से पाँच फरवरी 2019 तक प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत करीब 50 लाख 40 हजार 861 पात्र किसानों द्वारा आवेदन जमा किये गये हैं। प्रदेश में कुल करीब 55 लाख 61 हजार 712 ऋण खाते हैं। इनमें अपात्रता वाले किसानों के फसल ऋण खाते भी सम्मिलित हैं।

झीलों की जानकारी के लिए बनेगा लेक एटलस

प्रदेश में तालाबों और झीलों की जानकारी पर आधारित लेक एटलस तैयार किया जा रहा है। यह एटलस पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में 48 जिला मुख्यालयों के अंतर्गत 270 तालाबों और झीलों की जानकारी पर आधारित एटलस तैयार किया गया है। दूसरे चरण में एप्को ने सभी 51 जिलों के नगरीय क्षेत्र में आने वाले तालाबों की जिलेवार जानकारी एकत्र कर जिला-स्तरीय लेक एटलस का कार्य सम्पादित किया है। लेक एटलस के माध्यम से जन-सामान्य को स्थानीय तालाबों की पर्यावरण से संबंधित जानकारी मिलेगी।

February 7, 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *