MP Current Affair 15th January 2019

मतदाता जागरूकता मंच का शुभारंभ 16 जनवरी को
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यालय एवं विभागीय स्तर पर मतदाता जागरूकता मंच गठित किये जाने हैं। इससे संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ 16 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, भोपाल में किया जायेगा।
ताप्ती दर्शन यात्रा का शुभारंभ
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बैतूल जिले के मुलताई में पवित्र ताप्ती के उद्गम स्थल से ताप्ती दर्शन यात्रा का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। श्री पांसे यात्रा का ध्वज स्वयं उठा कर आगे चले। लगभग एक हजार कि.मी. लम्बी 34 दिवसीय यह यात्रा 78 पडावों को पार करते हुए माँ ताप्ती के समागम स्थल गुजरात राज्य के सूरत में समुद्र किनारे पर समाप्त होगी।
छठवीं राष्ट्रीय केनो-स्लालॉम चैम्पियनशिप-2019 संपन्न
महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा में 10 से 13 जनवरी, 2019 तक खेली गई छठवीं राष्ट्रीय केनो-स्लालॉम चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 52 पदक अर्जित किये। खिलाड़ियों ने स्लालॉम इवेन्ट में 18 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य पदक तथा डाउन स्ट्रीम स्प्रिन्ट इवेन्ट में 11 स्वर्ण 9 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 52 पदक जीतकर ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब जीता। चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश, कर्नाटक, जम्मु-कश्मीर, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, देहली, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश अकादमी की टीमों के करीब सवा सौ खिलाड़ियों ने भागीदारी की।
राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड समारोह
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा 16 जनवरी, 2019 को सेमी रिटर्न स्कूल, बाबई रोड़, होशंगाबाद में राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड समारोह का शुभारंभ करेंगे।
‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना” का शुभारंभ
श्री कमल नाथ ने स्थानीय पलाश होटल परिसर से ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ की शुरूआत की। इस योजना से प्रदेश के 55 लाख किसानों को ऋण माफी का लाभ मिलेगा। इन किसानों के 50 हजार करोड़ रूपये के फसल ऋण माफ हो जायेंगे। आगामी पांच फरवरी तक पूरे प्रदेश में यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
पीसी मीणा पीईबी के अध्यक्ष व इकबाल सिंह बैंस माशिमं के अध्यक्ष
कृषि उत्पादन आयुक्त व 1984 बैच के आईएएस अधिकारी पीसी मीणा को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन का अध्यक्ष बनाया है एवं 1985 बैच के अधिकारी इकबाल सिंह बैंस को माध्यमिक शिक्षा मंडल नियुक्त किया है।
Leave a Reply