MP Current Affair 12th January 2019

भोपाल में लिटरेचर एण्ड क्राफ्ट फेस्टिवल का शुभारंभ
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री अल्फांस कन्ननथानम् ने भारत भवन में संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के साथ भोपाल लिटरेचर एण्ड क्राफ्ट फेस्टिवल का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय फेस्टिवल में देश-विदेश के 70 प्रतिष्ठित साहित्यकार और कलाकार भाग ले रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री कन्ननथानम् और डॉ. साधौ ने इस अवसर पर सुप्रतिष्ठित लेखिका श्रीमती नमिता गोखले को सुशीला देवी अवार्ड से सम्मानित भी किया। उन्होंने श्री बिट्टू सहगल की पुस्तक बांधवगढ़ इनहेरिटेन्स एण्ड वाईल्ड मध्यप्रदेश का विमोचन भी किया। मंत्रीद्वय ने अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक चित्रकार श्री भज्जू श्याम की पेन्टिंगस् की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।
कादम्बिनी एवं न्यू लक्ष्य पुस्तक उत्सव का समापन
संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने आज हिन्दी भवन में पाँच दिन से चल रहे कादम्बिनी एवं न्यू लक्ष्य पुस्तक उत्सव का समापन किया। डॉ. साधौ ने इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री मनोहर पटेरिया मधुर, श्री प्रमोद प्रकाश सक्सेना, श्री देवीचरण शर्मा, श्रीमती बिन्दु त्रिपाठी, श्रीमती कीर्ति वर्मा, श्रीमती विमला कोल शाह, डॉ. सुधीर पाण्डेय, डॉ. प्रेमलता नीलम, सुश्री आशा श्रीवास्तव को कादम्बिनी एवं न्यू लक्ष्य अलंकार से सम्मानित किया।
इंदौर में 13 जनवरी को कृषि संसद
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव इंदौर में 13 जनवरी को कृषि संसद में शामिल होंगे। उन्नतिशील कृषकों के लिए यह संवाद 12 बजे से कृषि विश्व-विद्यालय प्रांगण इंदौर में आयोजित किया जायेगा।
खेलो इंडिया के पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री पटवारी ने पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 51 हजार रूपये, रजत पदक विजेता को 31 हजार रूपये तथा कांस्य पदक विजेता को 21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Leave a Reply