Current Affair 4th February 2019

फिल्‍म निर्माता अरिबाम श्‍याम शर्मा ने लौटाया पद्मश्री

मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में फिल्‍म निर्माता अरिबाम श्‍याम शर्मा ने अपना पद्मश्री पुरस्‍कार लौटा दिया है। उन्‍हें यह सम्‍मान 2006 में मणिपुरी सिनेमा में योगदान के लिए मिला था।

ओडिशा में 12वां क्षेत्रीय मानक सम्‍मेलन

ओडिशा में 12वें क्षेत्रीय मानक सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। भारतीय उद्योग महासंघ (सीआईआई) ने ओडिशा सरकार के सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग, भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस), नेशनल एक्रीडीटेशन बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशल बॉडीज (एनएबीसीबी), निर्यात निरीक्षण परिषद (ईआईसी), अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार अनुसंधान केन्‍द्र (सीआरआईटी) के सहयोग से इस सम्‍मेलन का आयोजन किया।

संजीव रंजन कोलम्बिया में भारत के राजदूत

वर्तमान में अर्जेंटीना में भारत के राजदूत श्री संजीव रंजन को कोलंबिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री संजीव रंजन 1993 बैच के आईएफएस अधिकरी हैं।

नीलाम्बर आचार्य भारत में नेपाल के राजदूत नियुक्‍त

नेपाल ने पूर्व कानून मंत्री नीलांबर आचार्य को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। दीप कुमार उपाध्याय के करीब एक साल पहले इस्तीफा देने के बाद से ही भारत में नेपाली राजदूत का पद खाली था। उपाध्याय ने राजनीति में शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया था। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आचार्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए प्रावधान के तहत पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले आचार्य नेपाल के पहले राजदूत हैं।

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु  नई दिल्‍ली में भारत-मोनाको बिजनेस फोरम को संबोधित

श्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्‍ली में भारत-मोनाको बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि फिनटेक, वित्‍तीय सेवाओं और बैंकिंग से लेकर पर्यटन और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के क्षेत्र में सहयोग के अनगिनत अवसर हैं। 2017-18 में भारत और मोनाको के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार 3.01 मिलियन रहा। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार को बढ़ाने की काफी संभावनाए हैं। भारत में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेशक (अप्रैल 2000 से जून 2018 तक) के रूप में मोनाको का 106वां स्‍थान है जिसके साथ एफडीआई का इक्विटी प्रवाह 2.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

कृषि निर्यात नीति पर आधारित पहले राज्‍य स्‍तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुणे में

पुणे में कृषि निर्यात नीति पर आधारित पहले राज्‍य स्‍तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को केन्‍द्रीय वाणिज्‍य मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि कृषि निर्यातों के विकास के लिए देशभर में कलस्‍टरों की पहचान की गई है। श्री प्रभु ने कहा कि इसके सफल कार्यान्‍वयन के लिए महाराष्‍ट्र में अंगूर, आम, अनार, केले, संतरे और प्‍याज के निर्यात के लिए 6 कलस्‍टरों की पहचान की गई है। किसान उत्‍पादक संगठनों (एफपीओ) और सहकारी संगठनों को किसानों और निर्यातकों के साथ जोड़ना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इन कलस्‍टरों में आवश्‍यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की आवश्‍यकता है और कृषि के क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल होना चाहिए। उन्‍होंने चुनिंदा उत्‍पादों की मांग बढ़ाने के क्रम में आकर्षक पैकेजिंग पर भी जोर दिया। भारतीय पैकेजिंग संस्‍थान अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों के लिए स्‍तरीय पैकेजिंग के काम में जुटा है।

कोयला मंत्रालय के पोलैंड गणराज्‍य के ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर

कोयला मंत्रालय ने नई दिल्‍ली में पोलैंड गणराज्‍य के ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। कोयला और खान राज्‍य मंत्री श्री हरिभाई पर्थीभाई चौधरी और पोलैंड गणराज्‍य के ऊर्जा मंत्री श्री ग्रेज़गोर्ज तोबीसजोवस्‍की ने समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय में अपर सचिव श्री सुरेश कुमार और भारत में पोलैंड के राजदूत श्री एडम बुराकोवस्‍की मौजूद थे। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्‍य पहले से स्‍थापित संयुक्‍त कोयला कार्य समूह के साथ-साथ अनुसंधान संस्‍थानों और दोनों देशों के बीच निम्‍नलिखित क्षेत्रों को शामिल कर अध्‍ययन के जरिए कोयला खनन और स्‍वच्‍छ कोयला टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में संबंधों को बढ़ाना है।

  • कोयला क्षेत्र में व्‍यापार और निवेश को बढ़ाने, कोयले से जुड़े ऊर्जा संबंधी मुद्दों खासतौर से स्‍वच्‍छ कोयला प्रौद्योगिकियों की समझ बढ़ाने और नीतियों, कार्यक्रमों तथा प्रौद्योगिकी के बारे में सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना, जिसमें विशेष जोर कोयला अन्‍वेषण और दोहन, अनुसंधान और विकास, तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण पर होगा।
  • समझौता ज्ञापन के अंतर्गत लागू क्रिया कलापों की समीक्षा।
  • भागीदारों द्वारा सहमति वाले आपसी सहयोग के अन्‍य क्षेत्रों की पहचान।

राजघाट से मोटर कार रैली सुरक्षा यात्रा प्रारंभ

श्रीमती सुषमा स्वराज और श्री नितिन गडकरी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की स्मृति में नई दिल्ली के राजघाट से मोटर कार रैली सुरक्षा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हिस्सा है। इस अवसर पर सड़क यातायात एवं राजमार्ग, नौवहन, रसायन एवं उवर्रक राज्य मंत्री श्री मनसुख लाल मंडाविया तथा महात्मा गांधी के निजी सचिव श्री वी. कल्याणम भी उपस्थित थे। श्री गडकरी ने कहा कि रैली का उद्देश्य सत्य और अहिंसा के गांधी जी के संदेश को फैलाना है।  यह रैली गांधी जी से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगी, जो भारत के साथ बंग्लादेश और म्यांमार में भी हैं। सुरक्षा यात्रा भारत में साबरमती, पोरबंदर, डांडी, यरवदा, सेवाग्राम, जबलपुर, लखनऊ, गोरखपुर, चौरीचौरा, चंपारण, शांति निकेतन और कोलकाता से होते हुए बांग्लादेश में ढाका जाएगी। यात्रा का समापन 24 फरवरी को म्यांमार में यांगून में होगा। इस तरह यह यात्रा 7250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान पूरे मार्ग में सड़क सुरक्षा का प्रचार किया जाएगा। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के बारे में ‘स्वच्छ सफर’ और ‘सुरक्षित यात्रा’ नामक सचित्र पुस्तकों का एक सैट भी जारी किया गया जिन्हें उबर और अमर चित्र कथा ने तैयार किया है। इन पुस्तकों के जरिए बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। श्रीमती सुषमा स्वराज और श्री नितिन गडकरी ने तीसरे ‘आई-सेफ’ की भी शुरूआत की। इसके तहत देशभर के स्कूलों और कॉलेजों के लिए सड़क सुरक्षा विषयों पर चैम्पियनशिप का आयोजन होगा, जो 9 महीने चलेगी। इस तरह की पहली दो प्रतिस्पर्धाओं में 1500 से अधिक कॉलजों ने हिस्सा लिया था। आशा कि जाती है कि इस वर्ष 5 हजार कॉलेज हिस्सा लेंगे। देश के बेहतरीन कॉलेजों को 25 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। इच्छुक छात्र ‘आई-सेफ’ की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।

नई दिल्ली में इंडियन ओशन रिम एसोसियेशन (आईओआरए) की बैठक 5-6 फरवरी 2019 को

नई दिल्ली में 5-6 फरवरी 2019 को आपदा जोखिम प्रबंधन (डीआरएम) पर इंडियन ओशन रिम एसोसियेशन (आईओआरए) की बैठक होगी। इस बैठक का आयोजन गृहमंत्रालय ने विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से किया है। दो दिन चलने वाली बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी और डीआरएम की योजना के मसौदे पर विचार किया जाएगा। योजना के तहत आपसी सहमति से तय किये गये लक्ष्य को आगे ले जाने के लिए डीआरएम कोर ग्रुप की स्थापना की आवश्यकता पर भी चर्चा की जाएगी। इंडियन ओशन रिम एसोसियेशन एक अंतर-सरकारी संगठन है और उसमें 22 सदस्य तथा 9 संवाद साझीदार शामिल हैं।

विजय माल्या के प्रत्यर्पण को ब्रिटिश सरकार की स्वीकृति

ब्रिटेन गृह मंत्रालय ने सभी तथ्यों पर विचार करते हुए माल्या के प्रत्यर्पण के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। विजय माल्या के प्रत्यर्पण का मामला ब्रिटिश गृहमंत्री साजिद जाविद के समक्ष कई दिनों से लंबित था। विजय माल्या पर आरोप है कि उसने देश के बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर उसे वापस नहीं किया है।

वाणी कपूर ऑस्‍ट्रेलियाई एलपीजीए कार्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय

वाणी कपूर ने ऑस्ट्रेलियाई महिला पीजीए टूर (एलपीजीए) का कार्ड हासिल किया। वे यह कार्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय गोल्फर बन गई हैं। वाणी ने बलारत गोल्फ क्लब में खेले गए पहले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 71, 78 और 69 का कार्ड खेला । वह दो ओवर 218 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में 81 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से शीर्ष 20 को ऑस्ट्रेलियाई एलपीजीए में खेलने का मौका मिलेगा। क्वालीफाइंग मुकाबले में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दीक्षा डागर संयुक्त रूप 30 वें, आस्था मदान संयुक्त 37वें और रिधिमा दिलावरी संयुक्त रूप से 57 वें स्थान पर रहीं।

February 5, 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *