मनोविज्ञान (Psychology) | बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
मनोविज्ञान (Psychology) क्या है ?
मनोविज्ञान – (मन का विज्ञान), मनोविज्ञान अंग्रेजी के शब्द ‘साइकोलॉजी’ शब्द का पर्यायवाची है । और इस साइकोलॉजी (Psychology) शब्द की उत्पत्ति यूनानी (ग्रीक) भाषा के दो शब्दों ‘साईकी’ (Psyche) और ‘लोगस’ (Logos) शब्द से हुई है ।

‘साईकी’ (Psyche) का शाब्दिक अर्थ ‘आत्मा’ एवं ‘लोगस’ का अर्थ अध्ययन अथवा ज्ञान से है। अर्थात ‘साइकोलॉजी’ का शाब्दिक अर्थ ‘आत्मा का अध्ययन’ या ‘आत्मा का ज्ञान’ से है ।
मनोविज्ञान में प्राणियों के व्यवहार तथा मानसिक (Mental & Physiological) प्रक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है । इसके अंतर्गत मानव के व्यवहार के अध्ययन के साथ ही साथ पशुओं और पक्षियों के व्यवहार का अध्ययन शामिल किया गया है ।
मनोविज्ञान की उत्पत्ति –
मनोविज्ञान का अध्ययन पहले अरस्तु काल में, मनोविज्ञान की एक शाखा के रूप में किया जाता था, परन्तु अमेरिका के मनोवैज्ञानिक ‘विलियम जेम्स’ ने अपनी एक पुस्तक ‘Principle of Psychology’ जो सन-1890 में प्रकाशित हुई । उसमे मनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र से अलग एक पृथक विषय माना और इसी पुस्तक ‘Principle of Psychology’ को मनोविज्ञान की आधारशिला माना जाता है। मनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र से अलग करने के कारण ही ‘विलियम जेम्स’ को मनोविज्ञान का जनक माना जाता है । ‘अरस्तु’ को मनोविज्ञान (Psychology) का आदिजनक कहा जाता है ।
मनोविज्ञान की कुछ महत्त्वपूर्ण परिभाषाएं एवं याद रखने योग्य महत्त्वपूर्ण तथ्य –
- “मनोविज्ञान मानव एवं पशु व्यवहार का अध्ययन है” मॉर्गन
- “मनोविज्ञान मानव व्यवहार और मानव संबंधों का अध्ययन है” क्रो & क्रो
- “मनोविज्ञान मानव प्रकृति का अध्ययन है” बोरिंग
- “मनोविज्ञान मानव वातावरण के सम्पर्क में होने वाले मानव व्यवहारों का अध्ययन है” वुड्वर्थ
- ‘अरस्तु’ को मनोविज्ञान का आदिजनक कहा जाता है।
- ‘विलियम जेम्स’ को मनोविज्ञान का जनक माना जाता है।
- विलियम वुण्ट द्वारा जर्मनी (लिपजिंग) में मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला की स्थापना 1879 में की गई ।
- भारत की प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला कलकत्ता यूनिवर्सिटी में 1916 में स्थापित की गई ।
- भारत की प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना का श्रेय डॉ. नरेन्द्र नाथ सेन गुप्त को जाता है ।
‘ बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र ‘ से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण क्विज संग्रह विल्कुल मुफ्त – लिंक पर जाएँ – click here
ये क्विज CTET/TET में विगत वर्षों में पूछे गए क्वेश्चन से खास शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तैयार किये गए हैं , अवश्य लगायें ।
क्विक लिंक्स –
बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र के टॉपिक वाईज क्विज | click here |
मनोविज्ञान क्या है – | click here |
बाल मनोविज्ञान– | click here |
विकास की प्रमुख अवस्थाएँ- | click here |
विकास के प्रमुख सिद्धांत – | click here |
अधिगम एवं अभिप्रेरणा– | click here |
बुद्धि क्या है– | click here |
प्रक्टिस सेट – Pedagogy (विविध) | click here |
CTET/TET/MPTET/HTET/SUPERTET/UPTET से सम्बंधित अन्य विषय के क्विज एवं नोट्स के लिए लिंक –
पर्यावरण अध्ययन | click here |
हिंदी भाषा | click here |
अंग्रेजी भाषा | click here |
संस्कृत भाषा | click here |
CTET/TET/MPTET/HTET/SUPERTET/UPTET से सम्बंधित अन्य क्विक लिंक्स
TET/CTET या STET परीक्षाएं क्या हैं ? इनके आयोजन का क्या लक्ष्य होता है ? | click here |
Syllabus of TET/CTET (Paper I ) | click here |
Syllabus of TET/CTET (Paper II ) | click here |
good yes