MPPSC PRE 2019 PAPER – 1 | (iii PAGE) | PREVIOUS YEAR PAPER MPPSC
51. वर्ष 2019 में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे
(A) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
(B) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
(C) भूटान के राजा जिग्मे खेसर नाम्येल वांगचुक
(D) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
52. वर्ष 2015 में इन्दौर में आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय धम्म धर्मा संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि थे
(A) श्री रानिल विक्रमसिंघे, श्रीलंका
(B) श्री ल्योपो दामचो दोर्जी, भूटान,
(C) श्री के. पी. शर्मा ओली, नेपाल
(D) सुश्री आंग सान सू की, म्यांमार
53. वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा प्रारंभ, विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का नाम क्या है ?
(A) दीनदयाल चलित हास्पिटल योजना
(B) आम आदमी बीमा योजना
(C) अरुणिमा योजना
(D) आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
54. मध्यप्रदेश में गरीब परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं की आर्थिक सहायता हेतु लागू मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि को वर्ष 2019 में बढ़ाकर कितनी की गई है ?
(A) 30000 रूपये
(B) 40000 रूपये
(C) 51000 रूपये
(D) 61000 रूपये
55. सन् 2019 में किस भारतीय लघु फिल्म ने ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त किया था?
(A) पीरियड-एंड आफ सेंटेन्स
(B) पाईपर
(C) कैमरा
(D) इण्डियास डॉटर्स
56.निम्न में से कौन-सा जल प्रपात नर्मदा नदी पर नहीं है?
(A) कपिलधारा
(B) भालकुण्ड
(C) दुग्धधारा
(D) भेड़ाघाट
57. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्यप्रदेश राज्य से नहीं गुजरता है?
(A) NH-3
(A) NH-
(C) NH-7
(D) NH-8
58. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कर नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची -1 (प्राकृतिक आपदा) | सूची -2 (प्रभावित क्षेत्र प्रदेश) |
1. बाढ | i. हिमालय क्षेत्र |
2. भूकम्प | ii. उत्तरप्रदेश व बिहार के मैदान |
3. सूखा | iii. पश्चिम व मध्य भारत के क्षेत्र |
4. सुनामी | iv. भारत का दक्षिणी तटीय क्षेत्र |
कूट: |
…… | 1 | 2 | 3 | 4 |
(A) | ii | i | iii | iv |
(B) | i | ii | iii | iv |
(C) | iv | i | ii | iii |
(D) | iii | i | ii | iv |
59. निम्नलिखित में से कौन-सा समूहन सही नहीं है? PREVIOUS YEAR PAPER MPPSC
(A) टेलीग्राफ पठार – हिन्द महासागर
(B) कोको कटक – प्रशांत महासागर
(C) वैल्विस कटक – अन्ध महासागर
(D) अगुल्हास बेसिन – हिन्द महासागर
60. भारत का अपने पड़ोसी देशों के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के विस्तार का आरोही क्रम है
(A) चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल
(B) नेपाल, पाकिस्तान, चीन, बंगलादेश
(C) नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन
(D) पाकिस्तान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश
61.कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) वॉलीबॉल
(B) क्रिकेट
(C) एथलेटिक्स
(D) हॉकी
64. निम्नलिखित में से 2018 में मध्यप्रदेश राज्य के विक्रम पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों में कौन-सा खिलाड़ी दिव्यांग श्रेणी से आता है?
(A) सोनू गोलकर
(B) भीम सोनकर
(C) पूजा वस्त्राकर
(D) हर्षित तोमर
65. मुस्कान किरार का सम्बन्ध किस खेल से है ? PREVIOUS YEAR PAPER MPPSC
(A) निकाय
(B) पाल-नौकायान
(C) तीरंदाजी
(D) एथलेटिक्स
66. मध्यप्रदेश का कौन-सा हवाई अड्डा क्रियाशील नहीं है ?
(A) खजुराहो
(B) पन्ना
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
67. मध्यप्रदेश की पिछली विधानसभा (2014-2018) के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) पं. कुंजीलाल दुबे
(B) श्री ईश्वरदास रोहाणी
(C) डॉ. सीतासरन शर्मा
(D) श्री राजेन्द्र सिंह
62. मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी की स्थापना कब हुई?
(A) 2017
(B) 2012
(C) 2009
(D) 2007
63. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश राज्य से सम्बन्धित खेल पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) लक्ष्मण पुरस्कार
(B) गन्धर्व पुरस्कार
(C) एकलव्य पुरस्कार
(D) अर्जुन पुरस्कार
72. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) अध्यक्ष पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारित करता है
(B) आयोग के सदस्य पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारित करते हैं
(C) सदस्य वर्षों की दूसरी अवधि के हेतु पात्र नहीं होता है
(D) अध्यक्ष या सदस्य, भारत सरकार या किसी राज्य की सरकार के अधीन आगे और नियुक्ति के लिए होते है
73. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है
(A)राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) सम्बंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
74. मानव अधिकार न्यायालयों में मामलों के संचालन के प्रयोजनार्थ राज्य सरकार एक अधिवक्ता को विशिष्ट लोक अभियोजक के रूप में विनिर्दिष्ट कर सकती है जो कम से कम _______ वर्षों तक प्रैक्टिस में रहा है।
(A) पाँच
(B)छः
(C) दस
(D) सात
68. निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश का राज्यपाल नहीं रहे ?
(A) डॉ. बलराम जाखड़
(B) श्री रामेश्वर ठाकुर
(C) डॉ. भाई महावीर
(D) न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह
69. मध्यप्रदेश से किस राज्य की सीमा नहीं छूती है ? PREVIOUS YEAR PAPER MPPSC
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C)झारखंड
(D) महाराष्ट्र
70. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में निम्न में से कौन आयुक्त नहीं रहा?
(A) श्री गोपाल शरण शुक्ल
(B) श्री आर. परशुराम
(C)डॉ. अजीत रायजादा
(D) श्री अवनि वैश्य
71.राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति के लिए सिफारशें करने वाली समिति का कौन सदस्य नहीं है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा का अध्यक्ष
(C) लोक सभा में विपक्ष का नेता
(D) राज्य सभा का सभापति
75.सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत सभी दण्डनीय अपराध है
(A) संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय
(B) संज्ञेय तथा अशमनीय
(C) असंज्ञेय तथा जमानतीय
(D) असंज्ञेय तथा शमनीय
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |