MPPSC PRE 2019 PAPER – 1 | (ii PAGE) | PREVIOUS YEAR PAPER MPPSC (
26. ऋवेदिक “पणि” किस वर्ग के नागरिक थे ?
(A) पुरोहित
(B) लोहार
(C) स्वर्णकार
(D) व्यापारी
27. चण्ड-प्रद्योत किस प्राचीन गणराज्य के राजा थे?
(A) काशी
(B) अंग
(C) अवंति
(D) वज्जि
28. निम्नलिखित में से “तारीख-ए-फिरोजशाही” के रचनाकार कौन है?
(A) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) ख्वाजा अब्दुल समद इस्लामी
(D) सिराजउद्दीन अली यजदी
29. माण्डु के जहाज महल’ का निर्माण निम्नलिखित में किस शासक ने करवाया था ?
(A) सुल्तान महमूद -।
(B) सुल्तान सिराजुद्दीन -।।
(C)अहमदशाह -।
(D) सिकंदर शाह
30. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम’ किस वर्ष पारित हुआ था ?
(A) 1856
(B) 1858
(C) 1859
(D) 1862
31. औद्योगिक विकास केन्द्र बानमौर मध्यप्रदेश के किस जिले में है?
(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) शिवपुरी
(D) गुना
32.”मेक इन इंडिया” कार्यक्रम आरम्भ किया गया
(A) नवम्बर 2012
(B) सितम्बर 2014
(C) जनवरी 2014
(D) सितम्बर 2016
33.निर्यात उत्कृष्ट शहर में मध्यप्रदेश के कौन-से दो शहर शामिल हैं?
(A) देवास-इन्दौर
(B) सागर-रतलाम
(C) रीवा-सतना
(D) गुना-शिवपुरी
34. भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बंधित है?
(A) रक्षा मंत्रालय
B) विदेश मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
35. मध्यप्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय है- MPPSC PRE 2019 PAPER – 1
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन
36. निम्न पुरस्कारों के प्रारम्भ किए गए वर्षों के आधार पर प्रारम्भ से बाद का सही क्रम क्या होगा?
1. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
2. ध्यानचंद पुरस्कार
3. अर्जुन पुरस्कार
4. द्रोणाचार्य पुरस्कार
कूट:
(A) 1,2,3,4
(B) 4, 3, 2, 1
(C)3,4,12
(D) 3, 2, 1, 4
37. रियो ओलम्पिक-2016 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक कौन था ?
(A) शिव केशवन
(B) नीरज चोपड़ा
(C) सुशील कुमार
(D) अभिनव बिन्द्रा
38. 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों की अन्तिम पदक तालिका में भारत का क्रम क्या था ?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पाँचवा
(D) छठा
39. 2028 के ग्रीष्म ओलम्पिक खेलों का आयोजन किस शहर में होगा?
(A) एमस्टरडम
(B) टोकियो
(C) पैरिस
(D) लॉस एंजिलिस
40.आई.ए. ए. एफ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है? MPPSC PRE 2019 PAPER – 1
(A) स्विट्जरलैंड
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) अमेरिका
41. JSP का मतलब है–
(A) जावा सिम्पल पेजेस
(B) जावा सिस्टम प्रोटोकॉल
(C) जावा सर्वर पेजेस
(D) जावा सर्वर प्रोटोकॉल
42.बिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसका स्वामित्व और संचालन द्वारा किया जाता है।
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B)याहू
(C) अल्फाबेट इंक.
(D) अमेजॉन.
43.वेब क्रॉलर को इस रूप में भी जाना जाता है MPPSC PRE 2019 PAPER – 1
(A) लिंक डायरेक्टरी
(B) सर्च ऑप्टिमाइजर
(C) वेब स्पाइडर
(D) वेब मैनेजर
44. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं?
(A) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनिटर
(B) कीबोर्ड, प्रिंटर, मॉनिटर
(C) माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
(D) प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनिटर
45.अपने ब्राउज़र में सहेजकर किसी पसंदीदा वेबसाइट को जल्दी से एक्सेस करने का एक तरीका है।
(A) कुकी
(B) बुकमार्क
(C) ब्लॉग
(D) इनमें से कोई नहीं
46. कब न्यायालय, सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के अन्तर्गत, उपधारणा करेगा कि अपराध अस्पृश्यता” के आधार पर कारित किया गया है?
(A) जब यह केवल अनुसूचित जाति के सदस्य से सम्बंधित है
(B) जब यह केवल अनुसूचित जनजाति के सदस्य से सम्बंधित है
(C)जब यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति दोनों के सदस्यों से सम्बंधित है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
47. यदि कोई व्यक्ति अस्पृश्यता के आधार पर किसी व्यक्ति को किसी अस्पताल, औषधालय या शिक्षा संस्थान में प्रवेश से इन्कार करता है, तब वह सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय है?
(A) धारा-4
(B) धारा-5
(C) धारा-6
(D) धारा-7
48. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ
(A) 1 जनवरी 1990
(B) 30 जनवरी 1990
(C)11 सितम्बर 1989
(D) 12 सितम्बर 1989
49. निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है? MPPSC PRE 2019 PAPER – 1
(A) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत अपराध ऐसे व्यक्ति द्वारा कारित किया जाता है जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है
(B) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 14(1) में स्थापित “अनन्य विशेष न्यायालय” धारा 2 (घ) में परिभाषित है
(C) “पीड़ित” अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2 (ग) में परिभाषित है।
(D) “आश्रित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2(ख ख) में परिभाषित है ।
50. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत किसी निर्णय, दण्डादेश या आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील होती है
(A) केवल तथ्यों के सम्बंध में
(B) केवल विधि के संबंध में
(C) तथ्यों और विधि दोनों के सम्बंध में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |