MPPSC PRE 2018 PAPER – 1 | (ii PAGE) | PREVIOUS YEAR PAPER MPPSC
26 .प्लान्ड इकोनॉमी फॉर इन्डिया पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एम. विश्वेश्वरैया
(B)जे.आर.डी. टाटा
(C)जी. डी. बिरला
(D)पट्टाभि सीतारमैया
27.किस नरसंहार को मध्य प्रदेश का जलियाँ वाला बाग हत्याकाण्ड कहा जाता है?
(A) चरणपादुका नरसंहार
(B) झाबुआ नरसंहार
(C)मण्डला नरसंहार
(D)अमझेरा नरसंहार
28. भारत की सबसे लम्बी नदी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) सिन्धु
29.भारत की दक्षिणतम पर्वतश्रेणी है:
(A) नीलगिरि
(B) अन्नामलाई
(C) कार्डमम
(D) नल्लामलाई
30.भारत का कौन-सा राज्य अधिकतम राज्य सीमाओं को छूता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
31.भारत का दूसरा बड़ा नदी बेसिन है
(A) महानदी बेसिन
(B)नर्मदा बेसिन
(C)गोदावरी बेसिन
(D)कावेरी बेसिन
32. पाक जलडमरूमध्य किनके मध्य स्थित है?
(A)भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत और मालदीव
33.इन्टरट्रॉपिकल कन्वरजेंस जोन (आई० टी० सी० जेड०) एक निम्न वायुदाब पेटी, स्थित है
(A) व्यापारिक एवं पछुआ हवाओं की पेटी के मध्य
(B) पछुआ एवं ध्रुवीय हवाओं की पेटी के मध्य
(C) ध्रुवों के समीपवर्ती क्षेत्र में
(D) भूमध्य रेखा पर
34.कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है:
(A) शेरों के लिए
(B) गायों के लिए
(C) हाथियों के लिए
(D) बाघों के लिए
35.नेपानगर का संबंध किस उद्योग से है?
(A) खाद
(B) अखबारी कागज
(C) चीनी
(D) ऊनी वस्त्र
36.मध्य प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा एक 80० पूर्वी देशान्तर पर या उसके निकटतम स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) रीवा
(C) पन्ना
(D) कटनी
37. मध्य प्रदेश मे ‘भावान्तर भुगतान योजना’ किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) महिला विकास
(B) कृषि
(C) बाल विकास
(D) उद्योग
38.सीमा सुरक्षा बल (बी० एस० एफ०) के पास किन देशों की सीमाओं पर रक्षा का दायित्व है?
(A)पाकिस्तान व नेपाल
(B) पाकिस्तान व भूटान
(C)पाकिस्तान व बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान व चीन
39.निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल नहीं रहे हैं?
(A)जस्टिस एन० डी० ओझा
(B)जस्टिस पी० वी० दीक्षित
(C) जस्टिस जी० डी० दीक्षित
(D)जस्टिस जी० पी० सिंह
40. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्पाल को विधानमण्डल के विश्रान्तिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति प्राप्त है?
(A) 155
(B) 156
(C) 212
(D)213
41.वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक मध्य प्रदेश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी० एस० डी० पी०) में वृद्धि दर रही है:
(A) 11.09%
(B) 15.09%
(C) 16.09%
(D) 17.09%
42.स्वतंत्र भारत में प्रथम बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष सृजित किया गया?
(A)1951
(B) 1952
(C)1957
(D)1962
43. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
भारतीय संविधान का अनुच्छेद | सम्बन्धित राज्य |
(A) 371 क | नागालैंड |
(B) 371 ख | असम |
(C) 371 ग | मेघालय |
(D) 371 घ | आन्ध्र प्रदेश |
44.लोकसभा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
(A) 59
(B) 69
(C) 79
(D) 84
45.निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
राज्य | राज्य सभा में स्थानों का अवंटन |
(A) आन्ध्र प्रदेश | 18 |
(B) उड़ीसा | 10 |
(C) तमिलनाडु | 18 |
(D) महाराष्ट्र | 19 |
46. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A)1952
(B) 1957
(C) 1960
(D) 1961
47. ‘एन पासेन्ट’ किस खेल से संबंधित है?
(A) बिलियर्ड्स
(B) स्नूकर
(C) कैरम
(D) शतरंज
48. प्रथम राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(A) विश्वनाथन आनन्द
(B) गीत सेठी
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) धनराज पिल्लै
49.‘लिबरो’ किस खेल से संबंधित है?
(A) कबड्डी
(B) खो-खो
(C) बास्केटबॉल
(D) वॉलीबॉल
50.प्रथम बार 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन थे?
(A) ओ० एम० नाम्बियार
(B) ओम प्रकाश भारद्वाज
(C) बी० बी० भागवत
(D) उपर्युक्त सभी
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |