MPPSC PRE 2017 PAPER – 1 | (iv PAGE) | PREVIOUS YEAR PAPER MPPSC
MPPSC PRE 2017 PAPER – 1 (Q75-Q100)
76. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मई 2016 में निम्नलिखित में से किस देश की यात्रा की?
(A) जापान
(B) म्यांमार
(C) चीन
(D) फ्रांस
77. सानिया मिर्ज़ा के मिक्सड डबल्स का पार्टनर इवान डोडिज किस देश से हैं?
(A) स्वीडन
(B) स्विट्जरलैंड
(C) रूस
(D) क्रोएशिया
78. सुहेल सेठ की उस पुस्तक का नाम क्या है, जिसका विमोचन जून 2016 में लंदन में हुआ?
(A) मंत्राज़ फॉर सक्सेस
(B) डार्क हॉर्स
(C) विंग्स ऑफ फायर
(D) मसीहा
79. खजुराहो मंदिर से चोरी हुई उस प्रतिमा का क्या नाम था, जिसे कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपा?
(A) गोल्डन पैरट
(B) सिंगिंग पैरट
(C) टॉकेटिव पैरट
(D) पैरट लैडी (MPPSC PRE 2017 PAPER – 1 PAGE 4)
80. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक कालिदास द्वारा लिखित नहीं है?
(A) मेघदूतम्
(B) कुमारसम्भवम्
(C) उत्तररामचरितम्
(D) ऋतुसंहारम्
81. मध्यप्रदेश का सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय, ‘माधव संगीत महाविद्यालय’, कहाँ स्थित है?
(A) रायपुर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर
82. एक ‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें
(A) मुद्रा-पूर्ति पूर्ण रूप से नियंत्रित है
(B) घाटा वित्तीय होता है
(C) केवल निर्यात होते हैं
(D) न निर्यात और न ही आयात होते हैं
83. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है (MPPSC PRE 2017 PAPER – 1 PAGE 4)
(A) 2007-2012
(B) 2012-2017
(C) 2010-2015
(D) 2006-2011
84. ‘इंडिया विजन 2020’ किसके द्वारा तैयार किया गया है?
(A) एस० पी० गुप्ता समिति
(B) पंत समिति
(C) मल्होत्रा समिति
(D) नरसिम्हा समिति
85. निम्नलिखित में से कौन युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन – 1979
(B) प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन – एजेन्डा 21
(C) पृथ्वी शिखर सम्मेलन + 5 – 1997
(D) कार्बन व्यापार – मांट्रियल प्रोटोकॉल
86. ‘अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकता है।
(B) यह केवल विकसित देशों को ही ऋण प्रदान कर सकता है।
(C) यह केवल सदस्य देशों को ही ऋण प्रदान कर सकता है।
(D) यह किसी देश के केन्द्रीय बैंक को ऋण प्रदान कर सकता है
87. 2016 में हुई भारत-जिम्बाब्वे एक-दिवसीय क्रिकेट श्रंखला में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ किसे घोषित किया गया?
(A) जसम्रीत बुमराह
(B) विराट कोहली
(C) अजिंक्य रहाणे
(D) के० एल० राहुल
88. आइ० पी० एल० – 9 (2016) का फाइनल मैच किस राज्य के स्टेडियम में खेला गया था?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) पश्चिम बंगाल
89. रश्मिरेखा नामक पुस्तक का लेखक कौन था? (MPPSC PRE 2017 PAPER – 1 PAGE 4)
(A) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
(B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(C) हरशिंकर परिसाई
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
90. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्यप्रदेश के किस जिले में हुआ था?
(A) खरगौन
(B) ग्वालियर
(C) झाबुआ
(D) सतना
91. इनमें से कौन परमार वंश का शासक नहीं था?
(A) उपेन्द्र
(B) मुंज
(C) गांगेयदेव
(D) उदयादित्य
92. धंगदेव किस वंश का शासक था?
(A) जेजाकभुक्ति के चंदेल
(B) मालवा के परमार
(C) महिष्मति के कलचुरी
(D) त्रिपुरी के कलचुरी
93. हबीब तनवीर का जन्म निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?
(A) रायपुर
(B) झाबुआ
(C) इन्दौर
(D) रतलाम
94. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत किस धारा में विशेष न्यायालय की व्यवस्था का प्रावधान है?
(A) 14
(B) 17
(C) 21 (1)
(D) 21 (3)
95. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत किए गए अपराधों के लिए जाँच अधिकारी कितने दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30
96. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्राह्मण ग्रन्थ ऋग्वेद से संबंधित है?
(A) ऐतरेय ब्राह्मण
(B) गोपथ ब्राह्मण
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) तैत्तिरीय ब्राह्मण
97. ‘वस्तु एवं सेवा कर’ एक टास्क फोर्स द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जिसके अध्यक्ष थे
(A) विजय केलकर
(B) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(C) अरुण जेटली
(D) नरसिम्हा
98. मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान में कब लिया गया?
(A) संविधान-निर्माण के समय
(B) 26 जनवरी, 1950 को
(C) 42वें संविधान संशोधन में
(D) 41वें संविधान संशोधन में
99. राज्य और केन्द्रीय सरकार को प्राधिकार प्राप्त होता है?
(A) भारत के संविधान से
(B) भारत के राष्ट्रपति से
(C) भारत के प्रधानमंत्री से
(D) भारत की संसद से
100. निम्नलिखित में से किसे एक दबाव समूह माना जा सकता है?
(A) लोक सभा के सदस्य
(B) पंचायत के सदस्य
(C) मंत्रिमण्डल के सदस्य
(D) मजदूर संघ के सदस्य
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |
UPSC, MPPSC , SSC, RAILWAY की दृष्टि से सम्बंधित अन्य महत्त्वूर्ण लेख –
भारत का भौगोलिक परिचय – | Click Here |
भारत का संविधान – | Click Here |
भारत का राष्ट्रीय ध्वज – | Click Here |
भारत का राष्ट्र गान ‘जन गण मन’- | Click Here |
भारत का राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम’- | Click Here |
भारतीय रेल | Click Here |
लोकसभा अध्यक्ष – | Click Here |
विश्व के प्रमुख संगठन – | Click Here |