MPPSC PRE 2017 PAPER – 1 | (iii PAGE) | PREVIOUS YEAR PAPER MPPSC
MPPSC PRE 2017 PAPER – 1 (Q51-Q75)
51. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ‘संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धांत’ प्रवृत्त किया गया?
(A) 1909 का भारतीय काउन्सिल अधिनियम
(B) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(C) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(D) 1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
52. WWWWW का आविष्कारक कौन है?
(A) बिल गेट्स
(B) टिम बर्नर्स-ली
(C) टिमोथी बिल
(D) रे टोमलिंसन
53. किसी बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट की गेंद को मारने पर गेंद समतल जमीन पर लुढ़कती है। कुछ दूर लुढ़कने के पश्चात् गेंद रुक जाती है। गेंद रुकने के लिए धीमी होती है, क्योंकि
(A) बल्लेबाज ने गेंद को पर्याप्त प्रयास से हिट नहीं किया
(B) वेग, गेंद पर लगाए गए बल के समानुपाती है
(C) गेंद पर गति की दिशा के विपरीत एक बल कार्य कर रहा है
(D) गेंद पर कोई असंतुलित बल कार्यरत नहीं है, अत: गेंद विरामावस्था में आने के लिए प्रयासरत है
54. मांडू में स्थित जंतर महल का निर्माण इनमें से किस शासक ने करवाया था?
(A) महमूद शाह खिल्जी
(B) अलाउद्दीन खिल्जी
(C) भोज परमार
(D) होशंग शाह
55. आइन-उल-मुल्क मुल्तानी ने इनमें से किस शासक के अधीन सेवा नहीं की थी?
(A) अलाउद्दीन खिल्जी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फीरोज तुगलक
(D) इल्तुतमिश
56. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) स्विट्जरलैंड का राष्ट्रपति – जोहान श्नाइडर-अम्मान
(B) मेक्सिको का राष्ट्रपति – एनरिक पेना नीटो
(C) नामीबिया का राष्ट्रपति – हेग गीन्गोब
(D) कोटे डी आइवरी का राष्ट्रपति – एंजेला मर्केल
57. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रंखला भारत में केवल एक राज्य में फैली है?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) अजन्ता
(D) सहयाद्री
58. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
59. इनमें से वह प्रथम नेता कौन था, जिसने भारत में मजदूर आंदोलन को संगठित किया?
(A) बी० पी० वालिया
(B) लाला लाजपत राय
(C) एन० एम० लोखण्डी
(D) एन० जी० रंगा
60. जो रूट किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) शतरंज
(C) पोलो
(D) गॉल्फ
61. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैकोब जूमा से जुलाई 2016 में मिले, जो हैं
(A) नामीबिया के राष्ट्रपति
(B) कतर के राष्ट्रपति
(C) मेक्सिको के राष्ट्रपति
(D) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
62. फुटबॉल के मोहन बागान क्लब की स्थापना किस वर्ष हुई थी
(A) 1850
(B) 1879
(C) 1889
(D) 1901
63. मई 2016 में निम्नलिखित में से किस देश में पहली बार महिला राष्ट्रपति बनीं?
(A) ताइवान
(B) म्यांमार
(C) अंगोला
(D) नामीबिया
64. 2016 के फ्रेंच ओपन का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(A) इवान डोडिज
(B) नोवाक जोकोविक
(C) ऐन्डी मरे
(D) रोजर फेडरर
65. मनोहर आइच को ‘पॉकिट हर्क्यूलिस’ कहा जाता था। वे थे, एक
(A) मुक्केबाज
(B) ऐथलीट
(C) तैराक
(D) बॉडीबिल्डर
66. ‘रंजीत सब-1’ एवं ‘बहादुर सब-1’ क्या है?
(A) दो लड़ाकू विमान
(B) दो पनडुब्बियाँ
(C) धान की दो नई किस्में
(D) गेंहूँ की दो नई किस्में
67. मई 2016 में रॉड्रियो ड्यूटेर्ट किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(A) थाईलैंड
(B) स्विट्जरलैंड
(C) मेक्सिको
(D) फिलिपीन्स
68. 27 मई, 2016 को ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की शपथ किसने दिलवाई?
(A) राम नाइक
(B) केसरीनाथ त्रिपाठी
(C) टी० एस० ठाकुर
(D) पी० सदाशिवम
69. स्टेट डाटा सेंटर (एस० डी० सी०) प्रारंभ करने वाला पहला भारतीय राज्य है
(A) तेलंगाना
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) हिमाचल प्रदेश
70. 2016 में भारतीय जनता पार्टी ने निम्नलिखित में से किस राज्य में पहली बार सरकार बनाई?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) ओडिशा
71. भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म-स्थान था
(A) सागर
(B) उज्जैन
(C) इन्दौर
(D) होशंगाबाद
72. सुनील लांबा हैं
(A) मसीहा उपन्यास के लेखक
(B) हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार
(C) भारत के 23वें नौसेना प्रमुख
(D) सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक
73. जून 2016 में इनमें से किन्हें विश्व के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन ‘इन्टरनैशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स’ का अध्यक्ष चुना गया?
(A) मुकेश अम्बानी
(B) आदि गोदरेज
(C) लक्ष्मी नारायण मित्तल
(D) सुनील भारती मित्तल
74. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
75. दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त, बी० एस० बस्सी को मई 2016 में किस पद पर नियुक्त किया गया?
(A) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(B) मेघालय का गवर्नर
(C) सीमा सुरक्षा बल का महानिेदेशक
(D) संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |
UPSC, MPPSC , SSC, RAILWAY की दृष्टि से सम्बंधित अन्य महत्त्वूर्ण लेख –
भारत का भौगोलिक परिचय – | Click Here |
भारत का संविधान – | Click Here |
भारत का राष्ट्रीय ध्वज – | Click Here |
भारत का राष्ट्र गान ‘जन गण मन’- | Click Here |
भारत का राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम’- | Click Here |
भारतीय रेल | Click Here |
लोकसभा अध्यक्ष – | Click Here |
विश्व के प्रमुख संगठन – | Click Here |