MPPSC 2017 PAPER–1 | (ii PAGE) | PAPER MPPSC
MPPSC PRE 2017 PAPER – 1 (Q26-Q50)
26. मनुष्य की आँख की किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है
(A) कॉर्निया में
(B) परितारिका (आइरिस) में
(C) पुतली में
(D) दृष्टिपटल (रेटिना) में
27. मानवों में गुर्दे निम्नलिखित में से किस प्रणाली के अंग हैं?
(A) न्यूट्रीशन
(B) ट्रान्सपोर्टेशन
(C) एक्सक्रीशन
(D) रेस्पिरेशन
28. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटोजोआ द्वारा होता है
(A) हैजा
(B) डिफ्थीरिया
(C) निमोनिया
(D) मलेरिया
29. संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण हो सकता है
(A) ठोस एवं द्रव में
(B) ठोस एवं निर्वात में
(C) गैस एवं द्रव में
(D) निर्वात एवं गैस में
30. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है
(A) विटामिन A – मैकुलन
(B) विटामिन B – मैकुलन
(C) विटामिन C – जेम्स लिन्ड
(D) विटामिन D – पॉल मूलर
31. लेंस की शक्ति मापी जाती है
(A) डाइऑप्टर में
(B) इअन में
(C) ल्यूमन में
(D) कैंडेला में
32. निम्नलिखित में से किसे एक स्नेह (लूब्रिकेन्ट) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है?
(A) क्यूप्राइट
(B) ग्रेफाइट
(C) हेमाटाइट
(D) क्रायोलाइट
33. ‘हास गैस’ है – MPPSC 2017 PAPER 2017
(A) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाइ ऑक्साइड
34. तडि़त् (बिजली चमकना) से वृक्ष में आग भी लग सकती है, क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है
(A) ऊष्मीय ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा
35. जम्मू-कश्मीर की आठ-वर्षीया तजाम्मुल इस्लाम किस खेल से संबंधित है?
(A) स्क्वॉश
(B) किकबॉक्सिंग
(C) तैराकी
(D) फुटबॉल
36. इनमें से कौन मध्यप्रदेश का हॉकी खिलाड़ी था ? MPPSC 2017 PAPER 2017
(A) समीर दाद
(B) कीर्ति पटेल
(C) माइकेल नाथ
(D) अमित बनर्जी
37. पारसी क्लब की स्थापना से किस खेल की परंपरा प्रारंभ हुई?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) टेबल टेनिस
38. रूप सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है? MPPSC 2017 PAPER 2017
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
39. अमिताभ विजयवर्गीय किस खेल से संबंधित हैं?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. 1987 में खेले गए क्रिेकेट विश्वकप का क्या नाम था?
(A) रिलायन्स कप
(B) बेन्सन ऐन्ड हेजेज कप
(C) विल्स कप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. सचिन तेंदुलकर को अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया?
(A) 1990
(B) 1994
(C) 1997
(D) 1999
42. राष्ट्रमण्डल खेलों का प्रारंभ किस वर्ष इुआ?
(A) 1922
(B) 1925
(C) 1927
(D) 1930
43. निम्नलिखित में से कौन-सा देश टी-20 क्रिकेट विश्व कप (पुरुष) में कभी भी विजेता नहीं रहा है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) पाकिस्तान
44. निम्नलिखित में से किस वर्ष का ओलम्पिक लंदन में नहीं हुआ था?
(A) 2012
(B) 1968
(C) 1948
(D) 1908
45. इन्टरनेट की उस सेवा को, जो ‘ऑडियो’ एवं ‘वीडियो’ वार्तालाप प्रदान करती है, कहते हैं
(A) चैट
(B) ई-मेल
(C) वीडियो कॉन्फरेंसिंग
(D) वीडियो चैट
46. निम्नलिखित में से कौन—सा वेब ब्राउजर नहीं है?
(A) ओपेरा
(B) गूगल ऐप्स
(C) विवाल्डी
(D) मोज़िला फायरफॉक्स
47. कम्प्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में क्रैकर्स किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) ब्लैक हैट हैकर्स
(B) व्हाइट हैट हैकर्स
(C) एलीट हैकर्स
(D) स्क्रिप्ट किड्डी
48. डकडकगो है, एक
(A) सर्च इंजन
(B) वेब ब्राउजर
(C) वाइरस
(D) न्यूज वेबसाइट
49. ईथरनेट एक उदाहरण है
(A) मेन (MAN) का
(B) लेन (LAN) का
(C) वेन (WAN) का
(D) वाई-फाई (Wi-Fi) का
50. मोडेम परिवर्तित करता है
(A) ऐनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में
(B) डिजिटल सिग्नलों को ऐनालॉग सिग्नलों में
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
UPSC, MPPSC , SSC, RAILWAY की दृष्टि से सम्बंधित अन्य महत्त्वूर्ण लेख –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |
भारत का भौगोलिक परिचय – | Click Here |
भारत का संविधान – | Click Here |
भारत का राष्ट्रीय ध्वज – | Click Here |
भारत का राष्ट्र गान ‘जन गण मन’- | Click Here |
भारत का राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम’- | Click Here |
भारतीय रेल | Click Here |
लोकसभा अध्यक्ष – | Click Here |
विश्व के प्रमुख संगठन – | Click Here |
क्विक लिंक –