MPPSC PRE-2016 | part-4 | MPPSC, UPSC
MPPSC PRE-2016 (Q75-Q100)
76. मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन ‘पंचमढ़ी’ कहाँ स्थित है?
(A) राजपीपला पहाडि़याँ
(B) महादेव पहाडि़याँ
(C) मैकल श्रेणी
(D) गाविलगढ़ पहाडि़याँ
77. ‘तवा’ किस नदी की सहायक नदी है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) पार्वती
(D) महानदी
78. भेड़ाघाट पर कौन-सा जलप्रपात स्थित है?
(A) धुआंधार
(B) दुग्धधारा
(C) कपिलधारा
(D) चचाई
79. मध्य प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी ‘धूपगढ़’ स्थित है?
(A) महादेव पहाडि़यों में
(B) राजपीपला पहाडि़यों में
(C) मैकल श्रेणी में
(D) कैमर पहाडि़यों में
80. कौन-सी श्रेणी यमुना और सोन के मध्य जलद्विभाजक का कार्य करती है?
(A) भाण्डेर
(B) कैमूर
(C) मैकल
(D) मुकुन्दवारा
81. चम्बल घाटी मध्य प्रदेश के किस भौतिक विभाग में स्थित है?
(A) बघेलखण्ड पठार
(B) बुन्देलखण्ड पठार
(C) मध्य भारत पठार
(D) विन्ध्यन कगारी प्रदेश
82. मध्य प्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है?
(A) मानसून प्रकार
(B) भूमध्यरेखीय प्रकार
(C) भूमध्यसागरीय प्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
83. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
(A) नाबार्ड
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
84. शेरशाह का मकबरा कहाँ है? MPPSC PRE-2016 | part-4
(A) सासाराम
(B) दिल्ली
(C) कालिंजर
(D) सोनारगांव
85. शिवाजी के गुरू का नाम क्या था?
(A) रामदास
(B) तुकाराम
(C) वामन पण्डित
(D) गाग भट्ट
86. ‘हम भारत के लोग (We the people of India)’ शब्दों का प्रयोग भारतीय संविधान में कहाँ किया गया?
(A) नीति-निदेशक सिद्धांत
(B) राष्ट्रपति
(C) नागरिकता
(D) इनमें से कोई नहीं
87. सुचित्रा सेन थीं
(A) लेखिका
(B) अभिनेत्री
(C) पत्रकार
(D) राजनेत्री
88. भारत के उनतीसवें राज्य की राजधानी है
(A) हैदराबाद
(B) विशाखापटनम्
(C) पणजी
(D) सिलवासा
89. मध्य प्रदेश में ‘कान्हा बाबा का मेला’ कहाँ लगता है?
(A) होशंगाबाद
(B) सोडलपुर
(C) बड़वानी
(D) रीवा
90. उदयगिरि की गुफाएँ मध्य प्रदेश के कौन-से जिले में है? MPPSC PRE-2016 | part-4
(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) धार
(D) भोपाल
91. कौन-सा पर्यटन स्थल ‘मूर्तिकला का तीर्थ’ कहलाता है?
(A) उज्जैन
(B) खजुराहो
(C) ओरछा
(D) माण्डू
92. कौन-सी जनजाति ‘लोहासुर’ को अपना देवता मानती है?
(A) गोंड
(B) भील
(C) कोरकू
(D) अगरिया
93. ‘भारत भवन’ कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) इन्दौर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
94. प्रतिशत की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन-सा है?
(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) रतलाम
(D) छिंदवाड़ा
95. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शेयर बाजार के सन्दर्भ में अप्रासंगिक है?
(A) सेन्सेक्स
(B) बीएसई
(C) निफ्टी
(D) सैप्स
96. ‘भारतीय संविधान का संरक्षक’ किसे कहा गया है? MPPSC PRE-2016 | part-4
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
97. बलवन्त राय मेहता समिति ने किस प्रकार की पंचायती राज व्यवस्था की अनुशंसा की थी?
(A) द्विस्तरीय
(B) त्रिस्तरीय
(C) ग्रामस्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं
98. वैज्ञानिक समाजवाद का श्रेय जाता है
(A) कार्ल मार्क्स को
(B) एडम स्मिथ को
(C) जे० एम० कीन्स को
(D) थॉमस मन को
99. भाषायी आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है? MPPSC PRE-2016 | part-4
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक
100. निकोलो कोण्टी कौन था?
(A) एक प्रसिद्ध चित्रकार
(B) इटली का एक यात्री, जिसने विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की
(C) एक पुर्तगाली यात्री
(D) एक ईरानी यात्री
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |
UPSC, MPPSC , SSC, RAILWAY की दृष्टि से सम्बंधित अन्य महत्त्वूर्ण लेख –
भारत का भौगोलिक परिचय – | Click Here |
भारत का संविधान – | Click Here |
भारत का राष्ट्रीय ध्वज – | Click Here |
भारत का राष्ट्र गान ‘जन गण मन’- | Click Here |
भारत का राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम’- | Click Here |
भारतीय रेल | Click Here |
लोकसभा अध्यक्ष – | Click Here |
विश्व के प्रमुख संगठन – | Click Here |