MPPSC PRE-2016 | part-2 | MPPSC, UPSC
MPPSC PRE-2016 (Q26-Q50)
26. मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजना का विधिवत् एवं वास्तविक शुभारंभ माना जाता है- MPPSC PRE-2016 | part-2
(A) तृतीय पंचवर्षीय योजना से
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना से
(C) प्रथम पंचवर्षीय योजना से
(D) 11 नवंबर, 1956 से
27. स्टार्च है, एक
(A) मोनोसैकेराइड
(B) डाइसैकेराइड
(C) पॉलीसैकेराइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. प्रथम पोषक स्तर के अन्तर्गत आते हैं
(A) शाकाहारी जंतु
(B) मांसाहारी जंतु
(C) सर्वभक्षी जंतु
(D) हरित पादप
29. पास्तुरीकरण संबंधित है
(A) दुग्ध के निर्जमीकरण से
(B) दुग्ध के निर्जलीकरण से
(C) दुग्ध के किण्वन से
(D) दुग्ध के आसवन से
30. ओज़ोन छिद्र का कारण है
(A) ऐसीटिलीन
(B) एथिलीन
(C) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन
(D) मेथेन
31. इनमें से किस पर्यावरणविद् को ‘जल पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) बी० वेंकटेश्वरलू
(D) सलीम अली
32. चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन हैं?
(A) मेधा पाटकर
(B) एम० एस० स्वामीनाथन
(C) सुदरलाल बहुगुणा
(D) चंडीप्रसाद भट्ट
33. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था पर्यावरण से संबंधित नहीं है?
(A) विज्ञान और पर्यावरण केन्द्र
(B) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण संस्थान
(C) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(D) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
34. भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था? MPPSC PRE-2016 | part-2
(A) 1972
(B) 1980
(C) 1970
(D) 1975
35. निम्नलिखित में से किस राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया?
(A) मिज़ोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) नागालैंड
36. अक्टूबर 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई थी?
(A) बिक्री-कर
(B) आयकर
(C) आबकारी-कर
(D) पथ-कर
37. अपनी भारत यात्रा के दौरान, फेसबुक का संस्थापक मार्क जुकरबर्ग निम्नलिखित में से क्या देखने गया था?
(A) लाल किला
(B) गेटवे ऑफ इंडिया
(C) ताजमहल
(D) कुतुब मीनार
38. नवंबर 2015 में G-20 शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था? MPPSC PRE-2016 | part-2
(A) पेरिस, फ्रांस
(B) अंटाल्या, तुर्की
(C) विएना, ऑस्ट्रिया
(D) लंदन, इंग्लैंड
39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश का G-8 का सदस्य नहीं है?
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) स्पेन
(D) कनाडा
40. द किलर इंस्टिंक्ट का लेखक है
(A) सुलक्षण मोहन
(B) एम० के० संतानम
(C) ओ० पी० सभरवाल
(D) सुभाष जैन
41. निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी है?
(A) आइ० एन० एस० विराट
(B) आइ० एन० एस० सिंधुरक्षक
(C) आइ० एन० एस० राजालि
(D) आइ० एन० एस० विक्रांत
42. निम्नलिखित में से कौन-सा BKFPQRRHIIEDCSZS देशों में से एक नहीं है? MPPSC PRE-2016 | part-2
(A) ब्राजील
(B) रूस
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) कनाडा
43. इनमें से किन्हें नवंबर 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था?
(A) सुबीर गोकरण
(B) जयंत सिन्हा
(C) रघुराम राजन
(D) वाइ० वी० रेड्डी
44. 2017 का शूटिंग विश्वकप होगा
(A) जापान में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) श्रीलंका में
45. भारत में किस राष्ट्रीय नेता की स्मृति में उनके जन्मदिन पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जाता है?
(A) डॉ巐० राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
46. किस संस्था को ‘पिंजरे में बंद तोता’ कहा गया है?
(A) केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सी० वी० सी०)
(B) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ( पी० टी० आइ०)
(C) केन्द्रीय जाँच आयोग ( सी० बी० आइ०)
(D) सीमा सुरक्षा बल ( बी० एस० एफ०)
47. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना हुई थी?
(A) 1958 में
(B) 1961 में
(C) 1963 में
(D) 1970 में
48. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम कब पारित हुआ था?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2007
(D) 2010
49. गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क कहाँ स्थित है?
(A) इंदौर
(B) पीतमपुर
(C) बीना
(D) मण्डीदीप
50. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या है
(A) 7.2 करोड़
(B) 6.2 करोड़
(C) 6.5 करोड़
(D) 7.5 करोड़
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |
UPSC, MPPSC , SSC, RAILWAY की दृष्टि से सम्बंधित अन्य महत्त्वूर्ण लेख –
भारत का भौगोलिक परिचय – | Click Here |
भारत का संविधान – | Click Here |
भारत का राष्ट्रीय ध्वज – | Click Here |
भारत का राष्ट्र गान ‘जन गण मन’- | Click Here |
भारत का राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम’- | Click Here |
भारतीय रेल | Click Here |
लोकसभा अध्यक्ष – | Click Here |
विश्व के प्रमुख संगठन – | Click Here |