MPPSC PRE-2015 | part-4 | MPPSC, UPSC
MPPSC PRE-2016 (Q75-Q100)
76. राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किया गया था? MPPSC PRE-2015 | part-4
(A) अनुच्छेद 123
(B) अनुच्छेद 124
(C) अनुच्छेद 125
(D) अनुच्छेद 127
77. रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?
(A) गोंडवाना
(B) महाकौशल
(C) विन्ध्य प्रदेश
(D) ग्वालियर
78. सेंधवा के किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने आंदोलन किया था?
(A) भीमा नायक
(B) कोंडू
(C) गंजन सिंह
(D) वीरसा
79. भील जनजाति भारत में सबसे अधिक पायी जाती है?
(A) राजस्थान में
(B) गुजरात में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में
80. 73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य है MPPSC PRE-2015 | part-4
(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
81. मध्य प्रदेश शासन द्वारा संगीत के क्षेत्र में दी जाने वाली फेलोशिप कौन सी है?
(A) श्रीकान्त वर्मा
(B) अलाउद्दीन खाँ
(C) चक्रधर सिंह
(D) अमृता शेरगिल
82. विष्णु चिंचालकर कौन थे?
(A) चित्रकार
(B) शिल्पकार
(C) कहानीकार
(D) साहित्यकार
83. सन्त सिंगाजी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र के निवासी थे?
(A) बुन्देलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) मालवा
(D) निमाड़
84. ‘’म०प्र० पशुचिकित्सा एवं पशुपालन वि०वि०’’ कहॉं स्थित है?
(A) महू
(B) जबलपुर
(C) सागर
(D) रीवा
85. गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है
(A) खेल
(B) उत्कृष्ट समाज सेवा
(C) संगीत
(D) पत्रकारिता
86. मध्य प्रदेश में करेंसी प्रिंटिंग प्रेस कहाँ है? MPPSC PRE-2015 | part-4
(A) देवास
(B) नीमच
(C) होशंगाबाद
(D) गुना
87. धूपगढ़ चोटी स्थित है
(A) सतपुड़ा रेंज में
(B) मैकाल रेंज में
(C) विंध्य रेंज
(D) इनमें से किसी में नहीं
88. ‘बिखरे मोती’ के रचयिता हैं
(A) मुक्तिबोध
(B) अज्ञेय
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) दिनकर सोनवलकर
89. नौकायन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश से अर्जुन अवार्ड प्राप्त कौन है?
(A) जी. एल. यादव
(B) शिवेन्द्र सिंह
(C) सुनील कीर
(D) रूपसिंह मल्लाह
90. माउण्ट ऐवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली महिला थी
(A) जंको ताइबी
(B) कारोलिन मिकेलसन
(C) वेलेंटिना टेरेस्कोवा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
91. ‘फेथोमीटर’ का उपयोग किसे नापने में किया जाता है? MPPSC PRE-2015 | part-4
(A) भूकम्प
(B) वर्षा
(C) समुद्र की गहराई
(D) ध्वनि तीव्रता
92. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान की क्षेत्रीय अनुसंधान शाखा मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) बैतूल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) मण्डला
93. माइक्रोस्कोप को प्रयोग निम्नलिखित में से किसके अध्ययन करने में किया जाता है?
(A) दूर की वस्तुएँ
(B) पास की वस्तुएँ
(C) छोटी वस्तुएँ
(D) सूक्ष्म एवं पास की वस्तुएँ
94. किस रक्त समूह का व्यक्ति सार्वभौमिक प्रदाता हो सकता है?
(A) O
(B) A
(C) B
(D) ABB
95. दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है?
(A) लैक्टोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर
96. भूकम्प की तीव्रता किससे मापी जाती है?
(A) बैरोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) पोलीग्राफ
(D) सिस्मोग्राफ
97. एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने खोज की
(A) पेनिसिलीन
(B) एक्स–रे
(C) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(D) टेलीफोन
98. वर्षा का सबसे बड़ा दिन कौन सा होता है?
(A) 21 मई
(B) 21 जून
(C) 22 दिसम्बर
(D) 25 दिसम्बर
99. गाँधी शांति पुरस्कार 2013 का विजेता है
(A) एक संगीतज्ञ
(B) एक लोक कलाकार
(C) एक चित्रकार
(D) एक पर्यावरणविद्
100. 11 अक्टूबर, 2014 को लोकनायक जय प्रकाश नारायण के जन्मदिवस की वर्षगाँठ पर कौन से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया?
(A) स्वच्छ भारत अभियान
(B) डिजिटल इंडिया
(C) प्रधान मंत्री जन-धन योजना
(D) सांसद आदर्श ग्राम योजना
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |
UPSC, MPPSC , SSC, RAILWAY की दृष्टि से सम्बंधित अन्य महत्त्वूर्ण लेख –
भारत का भौगोलिक परिचय – | Click Here |
भारत का संविधान – | Click Here |
भारत का राष्ट्रीय ध्वज – | Click Here |
भारत का राष्ट्र गान ‘जन गण मन’- | Click Here |
भारत का राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम’- | Click Here |
भारतीय रेल | Click Here |
लोकसभा अध्यक्ष – | Click Here |
विश्व के प्रमुख संगठन – | Click Here |