MPPSC PRE-2015 | part-2 | MPPSC, UPSC
MPPSC PRE-2016 (Q26-Q50)
26. अलकनंदा और भागीरथी मिलती हैं- MPPSC PRE-2015 | part-2
(A) विष्णु प्रयाग में
(B) देवप्रयाग में
(C) कर्ण प्रयाग में
(D) बद्रीनाथ में
27. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
28. भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल, भूटान और चीन तीन देशों से मिलती है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) सिक्किम
29. बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) लौह अयस्क
(B) बॉक्साइट
(C) कोयला
(D) अभ्रक
30. भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है- MPPSC PRE-2015 | part-2
(A) झारखण्ड
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) आन्ध्र प्रदेश
31. तालचिर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
(A) मध्य प्रदेश का
(B) छत्तीसगढ़ का
(C) बिहार का
(D) ओडिशा का
32. मानव विकास सूचकांक का आधार क्या है?
(A) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
(B) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार
(C) स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर
(D) शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
33. पाँचवी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था
(A) गरीबी हटाओ
(B) सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार
(C) समावेशी विकास
(D) अपवर्जी विकास
34. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
(A) सोलो मॉडल
(B) डोमर मॉडल
(C) राबिन्सन मॉडल
(D) महालनोबिस मॉडल
35. भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुए?
(A) 1949
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1953
36. संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है? MPPSC PRE-2015 | part-2
(A) बी० आर० अम्बेडकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) दीनदयाल उपाध्याय
(D) माहम्मद अली जिन्ना
37. दलबदल निरोधक कानून किस संविधान संशोधन विधेयक से सम्बन्धित है?
(A) 51वाँ
(B) 52वाँ
(C) 53वाँ
(D) 54वाँ
38. भारत में संविधान का संरक्षक किसे कहा गया है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. विदेशी व्यापार का भुगतान सम्बन्धित है
(A) आयात के गुणों से
(B) निर्यात के गुणों से
(C) विदेशी व्यापार के गुणक से
(D) भुगतान संतुलन से
40. सतत आर्थिक विकास से अभिप्राय है
(A) वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास
(B) वर्तमान पीढ़ी का केवल आर्थिक विकास
(C) औद्योगिक विकास
(D) कृषि विकास
41. ‘नाबार्ड’ सम्बन्धित है
(A) राष्ट्रीय कृषि विकास संस्था
(B) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्था
(C) राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास
(D) राष्ट्रीय वित्तीय संस्था
42. लिखित संविधान का प्रारंभ किस देश से हुआ? MPPSC PRE-2015 | part-2
(A) जापान
(B) भारत
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
43. तारकुण्डे समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था?
(A) चुनाव सुधार
(B) पंचायती राज सुधार
(C) जिला प्रशासन में सुधार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था?
(A) डी० डी० बसु
(B) भालचंद्र गोस्वामी
(C) एम० वी० माथुर
(D) आशुतोष पाण्डेय
45. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष कौन है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधान मंत्री
(D) पर्यावरण मंत्री
46. इनमें से कौन नवीनीकृत संसाधन नहीं है?
(A) जल की ऊर्जा
(B) सूर्य की ऊर्जा
(C) पृथ्वी की ऊर्जा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?
(A) वानस्पतिक संकेतक
(B) हिमीय संकेतक
(C) विवर्तनीय संकेतक
(D) दीर्घकालीन परिवर्तन
48. निम्न में से कौन सामाजिक प्रदूषण नहीं है?
(A) गरीबी
(B) साम्प्रदायिक दंगा
(C) बलात्कार
(D) कृषि प्रदूषण
49. कौन सा भाग सुनामी प्रभावित क्षेत्र नहीं है?
(A) वर्मा (म्यांमार)
(B) गुजरात का तटीय क्षेत्र
(C) बंगाल की खाड़ी का क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. सर्वाधिक ‘लवणता’ किस सागर में पायी जाती है?
(A) मृत सागर
(B) लाल सागर
(C) हिन्द महासागर
(D) अरब सागर
क्विक लिंक –
MPPSC Special Quiz for Competitive Exam | Click here |
MPGK For MPPSC | Click here |
Previous year Question paper | Click here |
Study Material for mppsc | Click here |
मध्यप्रदेश का इतिहास | mp history | Click here |
UPSC, MPPSC , SSC, RAILWAY की दृष्टि से सम्बंधित अन्य महत्त्वूर्ण लेख –
भारत का भौगोलिक परिचय – | Click Here |
भारत का संविधान – | Click Here |
भारत का राष्ट्रीय ध्वज – | Click Here |
भारत का राष्ट्र गान ‘जन गण मन’- | Click Here |
भारत का राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम’- | Click Here |
भारतीय रेल | Click Here |
लोकसभा अध्यक्ष – | Click Here |
विश्व के प्रमुख संगठन – | Click Here |