बुद्धि अंग्रेजी के शब्द Intelligence का पर्याय बुद्धि अर्थात वह मानसिक शक्ति जो मनुष्य के सामने आने वाली नवीन परिस्थितियों को ठीक प्रकार से समझने , और उसके साथ कैसे अनुकूलित (adapt) होना है इसमें सहायता करती है। बुद्धि को ‘ सूचना के प्रसंस्करण की योग्यता ‘ की भी माना जाता है
बुद्धि क्या है ? एवं बुद्धि के स्वरूप पर प्राचीन काल से ही मतभेद चले आ रहे हैं । तथा आज भी बुद्धि शिक्षाविदों एवं मनोवैज्ञानिकों के लिए वाद-विवाद का विषय बनी हुई है । इस सम्बन्ध में समस्त देशों के मनोवैज्ञानिकों द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय परिषद् का गठन भी सन 1923 में किया गया । परन्तु वे भी बुद्धि की सर्वसम्मत परिभाषा देने में सफल नहीं हो सके । परिणामस्वरूप आज भी बुद्धि के स्वरूप के सम्बंध में मनोवैज्ञानिकों के विचारों में असमानता है । एवं अलग-अलग मनोवैज्ञानिकों ने बुद्धि के स्वरूप को अलग-अलग ढंग से पारिभाषित किया है ।
मनोवैज्ञानिकों द्वारा बुद्धि की परिभाषाओं को निम्नानुसार तीन वर्गों में बांटा गयाहै-
बुद्धि सामान्य योग्यता है।
बुद्धि दो या तीन योग्यताओं का योग है।
बुद्धि समस्त विशिष्ट योग्यताओं का योग है।
बुद्धि की कुछ परिभाषाएं
अमूर्त वस्तुओं के सम्बंध में विचार करने की योग्यता ही बुद्धि है ।
टर्मन (Termn)
बुद्धि विभेद करने एवं चयन करने की शक्ति है।
गाल्टन (Galton)
उत्तम क्रिया करने तथा नई परिस्थितियों के साथ समायोजन करने की योग्यता को बुद्धि कहते हैं
थार्नडाईक (Thorndike)
नवीन परिस्थितियों के साथ समायोजन करने की योग्यता ही बुद्धि है।
स्टर्न (Stern)
बुद्धि कार्य करने की एक विधि है ।
वुडवर्थ
सीखने की शक्ति ही बुद्धि है ।
बकिंघम
बुद्धि के सामान्य प्रकार
बुद्धि का प्रकार
परिभाषा
उदाहरण
मूर्त बुद्धि
भौतिक वस्तुओं को देखकर जनित वुद्धि
मिस्त्री ,नर्तक वादक
अमूर्त बुद्धि
पुस्तकीय ज्ञान ,चिंतन मनन से उत्पन्न बुद्धि
शिक्षक ,डाक्टर,लेखक,वैज्ञानिक
सामाजिक बुद्धि
सामाजिक कार्यों से जनित बुद्धि
नेता ,समाजसेवक, व्यवसायी
बुद्धि के प्रमुख सिद्धांत और उनके प्रतिपादक
बुद्धि के प्रमुख सिद्धांत
प्रतिपादक
बुद्धि का एककारक सिद्धांत
अल्फ्रेड बिने (फ़्रांस)
बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत
स्पीयरमेन (ब्रिटिश)
बुद्धि का त्रिकारक सिद्धांत
स्पीयरमेन (ब्रिटिश)
बुद्धि का बहुकारक सिद्धांत
थार्नडाईक (अमेरिका)
बुद्धि का समूहकारक सिद्धांत
थर्स्टन (अमेरिका)
बुद्धि का प्रतिदर्श सिद्धांत
थामसन (अमेरिका)
बुद्धि का पदानुक्रम सिद्धांत
सिरिल बर्ट और बर्नन (ब्रिटिश)
बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत
गिल्फोर्ड (अमेरिका)
संज्ञानात्मक सिद्धांत
जीन पियाजे (स्विट्ज़रलैंड)
तरल ,ठोस बुद्धि सिद्धांत
केटल (अमेरिकी-ब्रिटिश)
बहुबुद्धि सिद्धांत
गार्डनर (अमेरिका)
बुद्धि एवं उसके प्रमुख सिद्धांतों से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य :-
बुद्धि पहचानने ,सीखने समस्याओं का समाधान करने की क्षमता देती है ।
बुद्धि ज्ञान का अर्जन करने की क्षमता है ।
बुद्धि अच्छी तरह निर्णय करने ,समझने,तर्क करने की योग्यता है ।
बुद्धि का एककारक सिद्धांत, अल्फ्रेड बिने ने दिया और जानसन ने इसे निरंकुशवादी सिद्धांत माना।
स्पीयरमेन ने बुद्धि का सम्बन्ध चिंतन से जोड़ा ।
बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत राजतंत्रीय सिद्धांत भी कहा जाता है ।
थार्नडायक के अनुसार कठिनाई का स्तर बढ़ाने पर बुद्धि का स्तर भी बढ़ता है ।
बुद्धि को सामर्थ्यों का एक समुच्चय भी कहा जाता है ।
‘ बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र ‘ से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण क्विज संग्रह विल्कुल मुफ्त – लिंक पर जाएँ – क्लिक हियर
Leave a Reply