Child Development and Pedagogy For CTET |set -2| UPTET , MPTET
प्रश्न 26- वह प्रक्रिया जिसके द्वारा माता-पिता यह अनुमान लगाते हैं कि उनके बच्चें में सभी सकारात्मक गुण हैं क्योंकि एक गुण सकारात्मक है, कहलाता है।
(a) परिवेश का प्रभाव
(b) हावथोर्न का प्रभाव
(c) प्रभाव का नियम
(d) प्रतिलोम परिवेश का नियम
उत्तर – परिवेश का प्रभाव
प्रश्न 27- रमेश और अंकित की समान बुद्धिलब्धि 120 है। रमेश अंकित से दो वर्ष छोटा है। यदि अंकित की आयु 12 वर्ष हो, तो रमेश की मानसिक आयु होगी।
(a) 9 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 14 वर्ष
उत्तर – 12 वर्ष
प्रश्न 28- बच्चा किस उम्र में भाषा की समझ दिखाना प्रारंभ कर देता है ?
(a) जन्म से ही
(b) तीन महीने पर
(c) छः महीने पर
(d) नौ महीने पर
उत्तर – छः महीने पर
प्रश्न 29- निम्नलिखित में से कौन सा असतत चर का उदाहरण नहीं है?
(a) आयु
(b) लिंग
(c) वैवाहिक
(d) आवासीय स्थान
उत्तर – आयु
प्रश्न 30- जो बच्चे स्वयं से मौखिक वार्ता करते हैं , उन्हें लेव वाईगोत्सकी क्या कहते हैं ?
(a) समस्यात्मक वार्ता
(b) अहम्केंद्रित वार्ता
(c) व्यक्तिगत वार्ता
(d) भ्रांत वार्ता
उत्तर – व्यक्तिगत वार्ता
प्रश्न 31- छात्र की प्रयोगात्मक दक्षता के आकलन का यथोचित रूप है-
(a) साक्षात्कार
(b) अवलोकन
(c) प्रश्नावली
(d) लिखित परीक्षा
उत्तर – अवलोकन
प्रश्न 32- कक्षा नायक द्वारा प्रयुक्त मूल्यांकन का प्रकार अनुदेशन के समय सीखने के विकास में किया जाता है, कहलाता है-
(a) नैदानिक मूल्यांकन
(b) फॉर्मेटिव मूल्यांकन
(c) प्लेसमेंट मूल्यांकन
(d) संकलित मूल्यांकन
उत्तर – फॉर्मेटिव मूल्यांकन
प्रश्न 33– ‘द विहेवियर ऑफ़ ओर्गेनिस्म’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) स्कीनर
(b) हॉल
(c) पावलाव
(d) थार्नडाईक
उत्तर – स्कीनर
प्रश्न 34- किसी बालक के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का कारण है-
(a) परिवार का वातावरण
(b) कक्षा का वातावरण
(c) पास-पड़ोस का वातावरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 35- निम्नलिखित में से कौन सी संस्था सामाजिक परम्पराओं के हस्तांतरण में सबसे अधिक योगदान करती है?
(a) परिवार
(b) विद्यालय
(c) पड़ोस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – परिवार
प्रश्न 36– इनमे से कौन सा मनोवैज्ञानिक ‘भाषा विकास’ से सम्बंधित है ?
(a) पावलाव
(b) बिने
(c) चोमत्सकी
(d) मैस्लो
उत्तर – चोमत्सकी
प्रश्न 37- पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियाओं का स्तर किस अवधि में घटित होता है?
(a) जन्म से 2 वर्ष
(b) 2-7 वर्ष
(c) 7-11 वर्ष
(d) 11-15 वर्ष
उत्तर – 7-11 वर्ष
प्रश्न 38- बालक में अपराधी प्रवृत्ति के विकसित होने का मुख्य कारण है-
(a) परिवार का वातावरण
(b) अनुशासनहीनता
(c) आर्थिक अभाव
(d) दोषपूर्ण पाठ्यक्रम
उत्तर – परिवार का वातावरण
प्रश्न 39- पारिवारिक कारक शब्द ————– के प्रभाव को संदर्भित करता है।
(a) पारिवारिक सदस्य
(b) शिक्षार्थी पर विद्यालय के माहौल
(c) चेहरे के भाव
(d) मित्र
उत्तर – पारिवारिक सदस्य
प्रश्न 40- अनुवांशिकता की भूमिका, किसी व्यक्ति के जीवन में ———– के समय से शुरू होती है।
(a) विद्यालय जाने
(b) परिपक्वता
(c) गर्भधारण
(d) जन्म
उत्तर – गर्भधारण
प्रश्न 41- प्रभाव का नियम ———- के द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
(a) थार्नडाइक
(b) स्किनर
(c) कोहलर
(d) पावलोव
उत्तर – थार्नडाइक
प्रश्न 42- निम्नलिखित में से कौन सी स्मृति की एक प्रक्रिया नहीं है?
(a) अवधारणा
(b) पुन:नियोजन
(c) स्मरण
(d) अधिगम
उत्तर – पुन:नियोजन
प्रश्न 43- अंध स्मरण (ब्लाइंड मैमोराइजेशन) —————– कहलाता है।
(a) सस्वर पाठ
(b) रटने द्वारा अधिगम
(c) अर्थपूर्ण अधिगम
(d) पुनरावृत्ति
उत्तर – रटने द्वारा अधिगम
प्रश्न 44- निम्नलिखित में से कौन स्मृति की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है?
(a) भंडारण
(b) पुन:प्राप्ति
(c) इनकोडिंग
(d) प्रेरणा
उत्तर – प्रेरणा
प्रश्न 45- स्मृति के किस भाग में 15-25 सेकंड में अनावश्यक जानकारी को भूल जाना शामिल है?
(a) दीर्घ-कालीन स्मृति
(b) संवेदी रजिस्टर
(c) चलन स्मृति
(d) लघु-कालीन स्मृति
उत्तर – लघु-कालीन स्मृति
प्रश्न 46- शिशु ——- की उम्र तक अजनबियों से झिझकना या शर्माना विकसित करते हैं।
(a) तीन महीने
(b) एक वर्ष
(c) नौ महीने
(d) छह महीने
उत्तर – छह महीने
प्रश्न 47- माँ और उसके बच्चे के बीच मजबूत बंधन का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है?
(a) प्रेम
(b) सुरक्षा
(c) मातृत्व
(d) ममता
उत्तर – ममता
प्रश्न 48- वंशानुगत कारक बच्चे के ———— के समय से अपना प्रभाव शुरू करते हैं।
(a) विकास
(b) वृद्धि
(c) गर्भाधान
(d) प्रारंभिक
उत्तर – गर्भाधान
प्रश्न 49- विशेष शिक्षा इससे संबंधित है:
(a) प्रतिभाशाली बच्चों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
(b) शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
(c) प्रतिभाशाली लोगों के लिए शिक्षा
(d) विकलांगों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम
उत्तर -विकलांगों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम
प्रश्न 50– मनोसामाजिक विकास का अंतिम चरण है:
(a) पहचान बनाम भ्रम
(b) विश्वास बनाम अविश्वास
(c) उदारता बनाम ठहराव
(d) अखंडता बनाम निराशा
उत्तर- अखंडता बनाम निराशा
क्विक लिंक्स –
बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र के टॉपिक वाईज क्विज | click here |
मनोविज्ञान क्या है – | click here |
बाल मनोविज्ञान– | click here |
विकास की प्रमुख अवस्थाएँ- | click here |
विकास के प्रमुख सिद्धांत – | click here |
अधिगम एवं अभिप्रेरणा– | click here |
बुद्धि क्या है– | click here |
प्रक्टिस सेट – Pedagogy (विविध) | click here |
CTET/TET/MPTET/HTET/SUPERTET/UPTET से सम्बंधित अन्य विषय के क्विज एवं नोट्स के लिए लिंक –
पर्यावरण अध्ययन | click here |
हिंदी भाषा | click here |
अंग्रेजी भाषा | click here |
संस्कृत भाषा | click here |
CTET/TET/MPTET/HTET/SUPERTET/UPTET से सम्बंधित अन्य क्विक लिंक्स
TET/CTET या STET परीक्षाएं क्या हैं ? इनके आयोजन का क्या लक्ष्य होता है ? | click here |
Syllabus of TET/CTET (Paper I ) | click here |
Syllabus of TET/CTET (Paper II ) | click here |