Child Development and Pedagogy For CTET |set -5| UPTET , MPTET
प्रश्न 101 – निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्ण प्रभाव शिक्षण की प्रभावकारिता पर निर्भर करती है।
(a) विद्यालय की संरचना
(b) शिक्षक को विषय की समझ
(c) शिक्षक की योग्यता
(d) शिक्षक की लिखावट
उत्तर – शिक्षक को विषय की समझ
प्रश्न 102 – शिक्षक निम्नलिखित के लिए शिक्षण संबंधी सहायता सामग्री का उपयोग करते है।
(a) छात्रों को प्रभावित करने के लिए
(b) शिक्षण को रोचक बनाने के लिए
(c) छात्रों को एकाग्रचित बनाने के लिए
(d) छात्रों के अंदर शिक्षण रखने के लिए
उत्तर – शिक्षण को रोचक बनाने के लिए
प्रश्न 103 – कक्षा में प्रश्न करना :
(a) निष्क्रियता विकसित करता है
(b) विषय वस्तु को स्पष्ट करता है
(c) अनुशासनहीनता पैदा करता है
(d) समय की बर्बादी है
उत्तर – विषय वस्तु को स्पष्ट करता है
प्रश्न 104– यदि बुलाए जाने पर कुछ छात्रों के माता-पिता/अभिभावक आकर शिक्षक से नहीं मिलते तो शिक्षक को क्या करना चाहिए।
(a) माता-पिता को लिखना चाहिए।
(b) जाकर उनसे मिलना चाहिए।
(c) वैसे छात्रों को दंडित करना चाहिए।
(d) वैसे छात्रों को अनदेखा करना चाहिए।
उत्तर – जाकर उनसे मिलना चाहिए।
प्रश्न 105 – समूह में और सहभागिता द्वारा सीखने के अभ्यासों को
(a) निरूत्साहित किया जाना चाहिए।
(b) अनदेखा किया जाना चाहिए।
(c) प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
प्रश्न 106- निम्न में से कौन सा अमूर्त स्थाई भाव है ?
(a) आदर
(b) निवास स्थान
(c) पशु
(d) क्रोध
उत्तर – आदर
प्रश्न 107– किसी पठन सामग्री को एक रूप में पढ़ना…………… पढ़ाई के रूप में जाना जाता है।
(a) बंटित
(b) समूहित
(c) अंतरालित
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – इनमें से कोई नही।
प्रश्न 108– पाठ्यचर्या निर्माण को कार्य माना जाता है।
(a) एक नेमी कार्य
(b) एक विशेषज्ञता कार्य नही।
(c) एक अत्यधिक विशेषज्ञता कार्य।
(d) एक महत्वपूर्ण कार्य नही।
उत्तर – एक अत्यधिक विशेषज्ञता कार्य।
प्रश्न 109 – विद्यार्थियों की प्रशंसा की जानी चाहिए।
(a) एकांत में
(b) अलग से
(c) लोगों के बीच
(d) व्यक्तिगत रूप से
उत्तर – लोगों के बीच
प्रश्न 110 – बच्चों को ————– की आयु तक पूरी तरह से शौचालय-प्रशिक्षित किया जा सकता है।
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) चार वर्ष
उत्तर – तीन वर्ष
प्रश्न 111– निम्नलिखित में से क्या उस खांचे या रेंज को सूचित करता है जिसके भीतर किसी योग्यता या गुण के लिए किसी व्यक्ति के प्रवीणता स्तर का फैसला किया जाता है?
(a) ग्रेड
(b) अंक
(c) ग्रेड एवं अंक दोनों
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – ग्रेड
Child Development and Pedagogy For CTET
प्रश्न 112 –मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?
(a) सहनशीलता
(b) आत्मविश्वास
(c) सामंजस्य की योग्यता
(d) अपरिपक्वता
उत्तर – अपरिपक्वता
प्रश्न 113 – स्कूल पुस्तकालय ……………… का एक शैक्षणिक तंत्र है।
(a) अल्प मूल्य
(b) थोड़े मूल्य
(c) ज्यादा मूल्य नही।
(d) विचारणीय मूल्य
उत्तर – विचारणीय मूल्य
प्रश्न 114– किसी की आनुवांशिकता ————- के समय पर निर्धारित की जाती है।
(a) परिपक्वता
(b) गर्भधारण
(c) विकास
(d) जन्म
उत्तर – गर्भधारण
प्रश्न 115 – अनुसंधान से पता चलता है कि हमारी पढ़ाई का ………… हिस्सा दृश्य और श्रवण अंगोंके माध्यम से ग्रहण किया जाता है।
(a) 60%
(b) 85%
(c) 50%
(d) 95 %
उत्तर – 85%
प्रश्न 116 – अनुसंधान से पता चलता है कि ……………….. कि सीखने की प्रक्रिया में एक प्रबल चर है, संभवत: योग्यता से भी ज्यादा महत्वपूर्ण चर।
(a) उपेक्षा
(b) अनभिज्ञता
(c) अभिप्रेरणा
(d) निरूत्साहन
उत्तर – अभिप्रेरणा
प्रश्न 112 –निम्न में से कौन मानसिक रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति के लक्षण है ?
(a) सहनशीलता
(b) आत्मविश्वास
(c) संवेगात्मक परिपक्क्वता
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
प्रश्न 113 – वर्ग कक्षा के माहौल में एक सकारात्मक पढा़ई वातावरण स्थापित और मजबूत करने के अधिकार को निश्चयात्मक अनुशासन-
(a) बढा़वा नही देता
(b) बढ़ावा देता है।
(c) से कुछ लेना देना नही होता है।
(d) की जरूरत नही होती
उत्तर – बढा़वा देता है। Child Development and Pedagogy For CTET
प्रश्न 114 – एक प्रगतिशील शिक्षा में शिक्षक की एक भूमिका है:
(a) अनुशासक
(b) प्रशिक्षक
(c) मार्गदर्शक
(d) पाठ योजनाकार
उत्तर – मार्गदर्शक
प्रश्न 15 – जब किसी शिक्षक पर प्राधिकारी हावी हाते है या उसे अन्य कार्य करने के लिए विवश किया जाता है तो उसकी क्षमता
(a) कई गुना बढ़ती है।
(b) घटती है।
(c) अंशत: बढ़ती है।
(d) अप्रभावित रहती है।
उत्तर – घटती है।
प्रश्न 116 – निम्नलिखित में से किस एक प्रोजेक्ट सहायता सामग्री नही माना जाता।
(a) स्लाइड प्रोजेक्टर
(b) ओवरहेड प्रोजेक्टर
(c) ब्लैक बोर्ड
(d) एपिडियास्कोप
उत्तर – ब्लैक बोर्ड
प्रश्न 117- किस अवस्था में बालक में परामर्श शिक्षण अत्यंत सक्रिय होता है ?
(a) बाल्यावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) उत्तर बाल्यावस्था
(d) पूर्व बाल्यावस्था
उत्तर – किशोरावस्था
प्रश्न 118– छात्रों के सही मूल्यांकन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए।
(a) रचनात्मक मूल्यांकन
(b) सतत मूल्यांकन
(c) कोर्स के अंत में मूल्यांकन
(d) प्रत्येक छमाही पर मूल्यांकन
उत्तर – सतत मूल्यांकन
प्रश्न 119 – बच्चे का पहला शिक्षक कौन होता है।
(a) माहौल
(b) शिक्षक
(c) माता-पिता
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – माता-पिता
प्रश्न 120- निम्नलिखित में से कौन सी एक किशोरावस्था की विशेषता नहीं है ?
(a) खोखली मित्रता
(b) विद्रोह की भावना
(c) रुचियों में परिवर्तन
(d) समूह को महत्त्व
उत्तर – खोखली मित्रता
प्रश्न 21 – एक शिक्षक को समाज में सम्मान मिलना चाहिए जब वह
(a) एक आदर्श जीवन जीता हो
(b) निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करता हो
(c) प्रभावकारी तरीके से पढ़ाने में सक्षम हो
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
प्रश्न 122 – बच्चे के विकास की प्रक्रिया के दौरान,
(a) विशिष्ट कार्य, सामान्य कार्यों के बाद किए जाते हैं।
(b) सामान्य और विशिष्ट कार्य दोनों एक साथ होते हैं।
(c) सामान्य कार्य, विशिष्ट कार्यों के बाद किये जाते हैं।
(d) सामान्य और विशिष्ट कार्य एक-दूसरे पर निर्भर नहीं है।
उत्तर – सामान्य और विशिष्ट कार्य एक-दूसरे पर निर्भर नहीं है।
प्रश्न 123 – एक अच्छी उपलब्धि जांच का एक अभिलक्षण निम्नलिखित में से क्या नहीं है।
(a) विधिमान्यता
(b) विश्वसनीयता
(c) द्विअर्थकता
(d) वस्तुनिष्ठता
उत्तर – द्विअर्थकता
प्रश्न 124– निम्नलिखित में से किसे आप अधिगम की सबसे उचित परिभाषा मानेंगे।
(a) समस्याएं हल करना।
(b) विशिष्ट हुनर का विकास
(c) आचरण संबंधी प्रवृति का विकास
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – इनमें से कोई नही।
प्रश्न 125 – शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होता है व्यक्ति के/की ……………… का विकास करना ।
(a) ज्ञान
(b) शरीर
(c) व्यक्तित्व
(d) बुद्धिमत्ता
उत्तर – व्यक्तित्व
<<– PREVIOUS | NEXT –>> |
क्विक लिंक्स –
बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र के टॉपिक वाईज क्विज | click here |
मनोविज्ञान क्या है – | click here |
बाल मनोविज्ञान– | click here |
विकास की प्रमुख अवस्थाएँ- | click here |
विकास के प्रमुख सिद्धांत – | click here |
अधिगम एवं अभिप्रेरणा– | click here |
बुद्धि क्या है– | click here |
प्रक्टिस सेट – Pedagogy (विविध) | click here |
CTET/TET/MPTET/HTET/SUPERTET/UPTET से सम्बंधित अन्य विषय के क्विज एवं नोट्स के लिए लिंक –
पर्यावरण अध्ययन | click here |
हिंदी भाषा | click here |
अंग्रेजी भाषा | click here |
संस्कृत भाषा | click here |
CTET/TET/MPTET/HTET/SUPERTET/UPTET से सम्बंधित अन्य क्विक लिंक्स
TET/CTET या STET परीक्षाएं क्या हैं ? इनके आयोजन का क्या लक्ष्य होता है ? | click here |
Syllabus of TET/CTET (Paper I ) | click here |
Syllabus of TET/CTET (Paper II ) | click here |