Child Development and Pedagogy |set -1|CTET, UPTET , MPTET
प्रश्न 1- विद्यालय का कार्य होता है-
(a) संस्कृति का संरक्षण
(b) संस्कृति का परिष्करण
(c) संस्कृति के नये प्रतिरुपों का निर्माण
(d) इनमें से सभी
उत्तर – इनमें से सभी
प्रश्न 2- ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड‘ में किस स्तर की शिक्षा के साधन उपलब्ध कराने की बात कही गयी है?
(a) प्राथमिक शिक्षा
(b) माध्यमिक शिक्षा
(c) उच्च शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – प्राथमिक शिक्षा
प्रश्न 3- शिक्षण व्यवसाय में जाने का प्रमुख उद्देश्य
(a) ज्ञानार्जन करना
(b) जीविकोपार्जन करना
(c) भावी पीढ़ी का निर्माण करना
(d) सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करना
उत्तर- भावी पीढ़ी का निर्माण करना
प्रश्न 4- शिक्षक को अपनी विषय – वस्तु में निरन्तर नये ज्ञान का समावेश करना चाहिए क्योंकि
(a) छात्रों को नवीनतम ज्ञान दें सके
(b) छात्र कक्षा में शान्त रह सके
(c) छात्र शिक्षक की योग्यता का लोहा माने
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- छात्रों को नवीनतम ज्ञान दें सके
प्रश्न 5- शिक्षकों को अच्छे कार्य करने के लिए सबसे अच्छे प्रोत्साहक उपाय निम्न में से क्या है
(a) धन व प्रशंसा पत्र देना
(b) ऊँचा वेतनमान
(c) प्रशंसकों द्वारा प्रशंसा
(d) ऊँचा वृत्तिक स्तर
उत्तर – ऊँचा वृत्तिक स्तर
प्रश्न 6- विद्यालय के संचालन के लिए आवश्यक है-
(a) विद्यालय संगठन
(b) विद्यालय प्रबन्धन
(c) विद्यालय प्रशासन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 7- बच्चों में बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई-
(a) कोहलबर्ग द्वारा
(b) एरिक्सन द्वारा
(c) स्किनर द्वारा
(d) पियाजे द्वारा
उत्तर – पियाजे द्वारा
प्रश्न 8- व्यक्तित्व स्थायी समायोजन है-
(a) पर्यावरण के साथ
(b) जीवन के साथ
(c) प्रकृति के साथ
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
प्रश्न 9- एक व्यक्ति अपने समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति आक्रामक व्यवहार करता है और विद्यालय के मानदंडों को नही मानता। इस विद्यार्थी को ………………… में सहायता की आवश्यकता है।
(a) भावात्मक क्षेत्र
(b) उच्चस्तरीय चिंतन कौशल
(c) संज्ञानात्मक क्षेत्र
(d) मनोगत्यात्मक क्षेत्र
उत्तर – भावात्मक क्षेत्र
प्रश्न 10- शिक्षक को यह सलाह दी जाती है कि वे उपने शिक्षार्थियों को सामूहिक गतिविधियों में शामिल करें, क्योंकि सीखने को सुगम बनाने के अतिरिक्त, ये……………….. में भी सहायता करती है।
(a) मूल्य द्वंद्व
(b) समाजीकरण
(c) दुश्चिंता
(d) आक्रामकता
उत्तर – समाजीकरण
प्रश्न 11- शिक्षा का स्तर गिरने का प्रमुख कारण है
(a) गैर जिम्मेदार शिक्षक
(b) अभिभावकों का असहयोग
(c) छात्रों की अधिकता
(d) भौतिक सुविधाओं की कमी
उत्तर –गैर जिम्मेदार शिक्षक
प्रश्न 12- नीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती है जबकि लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है। यह विकास के …….. सिद्धांत को दर्शाता है।
(a) निरंतरता
(b) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(c) वैयक्तिक सिद्धांत
(d) अंत:संबंध
उत्तर – वैयक्तिक सिद्धांत
प्रश्न 13- निम्नलिखित में से ………………. कें अतिरिक्त सभी वातावरणीय कारक विकास को आकार देते हैं।
(a) पौष्टिक की गुणवत्ता
(b) संस्कृति
(c) शिक्षा की गुणवत्ता
(d) शारीरिक गठन
उत्तर – शारीरिक गठन
प्रश्न 14– निम्न लिखित में से कौन प्राथमिक समाजीकरण का माध्यम है ?
(a) मीडिया
(b) परिवार
(c) विद्यालय
(d) सरकार
उत्तर – परिवार
प्रश्न 15- एक अच्छी पाठ्य पुस्तक बचाती है-
(a) लैंगिक समानता से
(b) सामाजिक उत्तरदायित्व से
(c) लैंगिक पूर्वाग्रह से
(d) लैंगिक संवेदनशीलता से
उत्तर – लैंगिक पूर्वाग्रह
प्रश्न 16- पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास के किस चरण पर बच्चा ‘वस्तु स्थायित्व’को प्रदर्शित करता है?
(a) मूर्त संक्रियात्मक चरण
(b) औपचारिक संक्रियात्मक चरण
(c) संवेदीप्रेरक चरण
(d) पूर्व संक्रियात्मक चरण
उत्तर – पूर्व संक्रियात्मक चरण
प्रश्न 17- विकास के परिप्रेक्ष्य में समय के साथ होने वाले परिवर्तनों में निम्न में क्या शामिल है?
(a) रूप
(b) दर
(c) अनुक्रम
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
प्रश्न 18- वह विचारात्मक प्रक्रिया जिसमें नूतन,वास्तविक तथा उपयोगी अवधारणाओं का प्रस्तुतीकरण निहित हो, कही जाती है।
(a) रचनात्मकता
(b) अभिनव
(c) बुद्धिमत्ता
(d) नवविचार
उत्तर – रचनात्मकता
प्रश्न 19- माता पिता से वंशजों में स्थान्तरित होने वाले लक्षणों को कहा जाता है-
(a) पर्यावरण
(b) जीन
(c) आनुवांशिकता
(d) होम्योस्टैसिस
उत्तर – आनुवांशिकता
प्रश्न 20- परिवार एवं पास पड़ोस , बच्चों के समाजीकरण की –
(a) मनोवैज्ञानिक एजेंसियां हैं
(b) प्राथमिक एजेंसियां हैं
(c) मध्य एजेंसियां हैं
(d) द्वितीयक एजेंसियां हैं
उत्तर – प्राथमिक एजेंसियां हैं Child Development and Pedagogy For CTET
प्रश्न 21- बुद्धि का कौन सा सिद्धांत सामान्य बुद्धि ‘g’ और विशिष्ट बुद्धि ‘s’ की उपस्थिति का समर्थन करता है?
(a) नियम प्रतिकूल सिद्धांत
(b) गिलफोर्ड के बुद्धि का सिद्धांत
(c) स्पीयरमैन का द्विखंड सिद्धांत
(d) वर्नोन का पदानुक्रम का सिद्धांत
उत्तर – स्पीयरमैन का द्विखंड सिद्धांत
प्रश्न 22- प्रतिबिंब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है-
(a) अनुकूलन
(b) प्रेरक पेशी विकास
(c) समस्या समाधान
(d) विचारात्मक प्रक्रिया
उत्तर – विचारात्मक प्रक्रिया
प्रश्न 23- सीखने की परिघटना में से कौन आवश्यक घटक नहीं है-
(a) अधिगमकर्त्ता
(b) आंतरिक व्यवस्था
(c) प्रेरक
(d) शिक्षक
उत्तर – शिक्षक
प्रश्न 24– वृद्धि निम्नलिखित कालों में से किस काल में सबसे अधिक होती है ?
(a) शैशव काल
(b) बाल्यावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – शैशव काल
प्रश्न 25- निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत यह दर्शाता है कि आपेक्षित व्यवहार के सन्निकट सकारात्मक प्रतिक्रिया तथा पुनर्बलन के फलस्वरूप व्यवहारात्मक विकास किया जा सकता है।
(a) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत
(b) वाध अनुबंधन
(c) ऑपरेंट अनुबंधन
(d) सामाजिक अनुबंधन
उत्तर – ऑपरेंट अनुबंधन
क्विक लिंक्स –
बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र के टॉपिक वाईज क्विज | click here |
मनोविज्ञान क्या है – | click here |
बाल मनोविज्ञान– | click here |
विकास की प्रमुख अवस्थाएँ- | click here |
विकास के प्रमुख सिद्धांत – | click here |
अधिगम एवं अभिप्रेरणा– | click here |
बुद्धि क्या है– | click here |
प्रक्टिस सेट – Pedagogy (विविध) | click here |
CTET/TET/MPTET/HTET/SUPERTET/UPTET से सम्बंधित अन्य विषय के क्विज एवं नोट्स के लिए लिंक –
पर्यावरण अध्ययन | click here |
हिंदी भाषा | click here |
अंग्रेजी भाषा | click here |
संस्कृत भाषा | click here |
CTET/TET/MPTET/HTET/SUPERTET/UPTET से सम्बंधित अन्य क्विक लिंक्स
TET/CTET या STET परीक्षाएं क्या हैं ? इनके आयोजन का क्या लक्ष्य होता है ? | click here |
Syllabus of TET/CTET (Paper I ) | click here |
Syllabus of TET/CTET (Paper II ) | click here |