MP Current Affair 9th February 2019
संविदा कर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए समिति गठित
राज्य शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों, रोजगार सहायकों और अन्य संविदा कर्मचारियों के संगठनों से प्राप्त अभ्यावेदन जो उनके स्थायीकरण और अन्य माँगों से संबंधित हैं और जिनमें वित्तीय भार निहित नहीं है, पर विचार कर निर्णय लेने के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। सामान्य प्रशासन मंत्री श्री गोविंद सिंह समिति के अध्यक्ष होंगे। समिति में जनजातीय कार्य, विमुक्त, घुमक्कड़, जनजातीय कल्याण मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरुण भनोत, सदस्य होंगे। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन संयोजक और प्रमुख सचिव वित्त सदस्य होंगे। समिति तीन माह में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
विनियामक आयोग के प्रशासकीय एवं आवासीय भवन का लोकार्पण
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विनियामक आयोग के प्रशासकीय एवं आवासीय भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर उन्होंने आयोग परिसर में पौधारोपण भी किया।
‘भारतीय वांग्मय में विज्ञान और तकनीकी : अनुसंधान एवं अनुशीलन” विषय पर संगोष्ठी आयोजित
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्विवद्यालय मे भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मैपकास्ट में ‘भारतीय वांग्मय में विज्ञान और तकनीकी : अनुसंधान एवं अनुशीलन” विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय की प्रवेश विवरणिका और अटल वार्ता पत्रिका का विमोचन किया।
मेनिट का प्रथम ग्लोबल एलुमिनाई कन्वेंशन आयोजित
जनसम्पर्क, विधि-विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मिन्टो हॉल में मेनिट के पहले ग्लोबल एलुमिनाई कन्वेंशन को संबोधित किया। कार्यक्रम में मेनिट एलुमिनी सेल द्वारा प्रकाशित की गई स्मारिका ‘मेग्नम ओपस-2019” का विमोचन भी किया गया। मेनिट के इस आयोजन में 26 देशों में रह रहे पूर्व छात्रों ने सहभागिता की।
यूनिसेफ की टीम ने किया झाबुआ जिले के भ्रमण
7, 8 और 9 फरवरी को भोपाल एवं दिल्ली की यूनिसेफ की टीम झाबुआ जिले के भ्रमण किया। भ्रमण में जीवन कौशल कार्यक्रम की समीक्षा की।
Leave a Reply