MP Current Affair 9th August 2019
बैतूल जिले की घोघरी और वर्धा समूह नल-जल योजना स्वीकृत
बैतूल जिले में घोघरी और वर्धा समूह नल-जल योजना को राज्य शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है। करीब 370 करोड़ लागत की ये योजनाएँ आगामी दो वर्ष में पूर्ण की जायेंगी। वर्धा समूह नल-जल योजना की लागत 135 करोड़ है। इससे 93 गाँव के 20 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना में 120 लाख लीटर क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जायेगा। ग्रामीणों को 54 उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से साल भर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जायेगा। घोघरी समूह नल जल योजना की लागत 235 करोड़ है, इससे 163 गाँव के 35 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना में 200 लाख लीटर क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जायेगा। ग्रामीणों को 94 उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से साल भर शुद्ध पेय जल प्रदाय किया जायेगा।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता अभियान चलाने का निर्णय
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य शासन ने प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक अनुसूचित जनजाति बहुल छिंदवाडा, बुरहानपुर, खण्डवा, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, धार, मण्डला, सिवनी, बालाघाट, डिण्डौरी, होशंगाबाद, बैतूल, रतलाम, शहडोल अनूपपुर, सीधी, उमरिया और श्योपुर जिलों के कुल 89 विकासखण्डों में संचालित होगा। प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम पंचायतवार वित्तीय साक्षरता के 30 कार्यक्रम होंगे। अभियान में आदिवासियों को वित्तीय साक्षरता, नया जनधन खाता खोलने, जनधन खातों में ओवरड्राफ्ट की सुविधा, आधार सीडिंग और प्रमाणीकरण तथा रूपे कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। राज्य शासन द्वारा संचालित इस अभियान में नाबार्ड भी सहयोग प्रदान करेगा।
वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उप राष्ट्रपति श्री नायडू
उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में विशेष अतिथि के रूप शामिल इुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन, सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार, श्री तुलसीराम सिलावत, उच्च शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार, श्री जीतू पटवारी, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply