MP Current Affair 9th April 2019
लोकसभा निर्वाचन-2019 में तीन और स्टेट आईकॉन नामांकित
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान प्रदेश के लिये तीन और ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को स्टेट आईकॉन के लिये नामांकित किया है। इसमें सागर जिले के निवासी सिने एवं टी.व्ही. कलाकार श्री गोविन्द नामदेव , इंदौर जिले की निवासी बॉलीवुड गायिका सुश्री पलक मुछाल एवं टीकमगढ़ जिले की निवासी सुश्री देशना जैन, मिस एशिया पेसिफिक (डैफ)है। तीनों नवनियुक्त स्टेट आईकॉन मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता एवं ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही.पैट. का प्रचार-प्रसार करेंगे। उल्लेखनीय है कि सिने एवं थियेटर कलाकार श्री राजीव वर्मा तथा टी.व्ही. एवं सिनेमा कलाकार श्रीमती दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया पूर्व से स्टेट आईकॉन हैं।
डॉ. जोशी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
विक्रम विश्वविद्यालय की संस्कृत अध्ययनशाला के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संस्कृत आचार्य डॉ. केदारनारायण जोशी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी सुदीर्घ, उत्कृष्ट और निरंतर संस्कृत साधना के लिए दिया गया है। उन्हें 5 लाख रुपए की राशि एवं मानपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
खजुराहो में बनेगा देश का पहला हीरा संग्रहालय
राज्य सरकार छतरपुर जिले के खजुराहो में देश का पहला हीरा संग्रहालय बनाने जा रही है। इस संग्रहालय में 323 कैरेट के ऐसे हीरे रखे जाएंगे, जो टेस्टिंग के दौरान हीरा कंपनी रियो टिंटो को पन्ना जिले की हीरा खदान से मिले थे। इस संग्रहालय में हीरा नीलामी सेंटर भी रहेगा, जहां पन्ना की खदानों से निकले हीरे नीलाम किए जाएंगे।
Leave a Reply