MP Current Affair 8th June 2019
जीआईएस स्टूडियो का शुभारंभ
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा और नगरीय आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल में जीआईएस स्टूडियो का शुभारंभ किया। प्रदेश की विकास योजनाओं को जीआईएस तकनीक के आधार पर तैयार करने के उद्देश्य से आधुनिक जीआईएस स्टूडियो का निर्माण किया गया है। स्टूडियो का निर्माण राज्य नगर नियोजन संस्थान में किया गया है।
अमेरिका की इन्वेस्टमेंट समिट में इंदौर की पल्लवी व्यास आमंत्रित
अमेरिका की इन्वेस्टमेंट समिट में इंदौर की पल्लवी व्यास आमंत्रित अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में 10 से 12 जून तक सिलेक्ट यूएसए इन्वेस्टमेंट समिट में डेयरी और एग्रो इंडस्ट्री कैटेगरी में शहर की पल्लवी व्यास को आमंत्रित किया गया है। डेयरी इंडस्ट्री चलाने वाले पल्लवी व्यास एकमात्र महिला उद्यमी हैं जो समिट में शामिल हो रही हैं।
म.प्र. जनजातीय संग्रहालय का 5 दिवसीय स्थापना समारोह
संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में नव-निर्मित पुस्कालय, प्रदर्शनी दीर्घा ‘लिखंदरा’ और अभिव्यक्ति केन्द्र ‘परघौनी’ का लोकार्पण कर छठवें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 5 वर्ष पूर्व 6 जून, 2013 को संग्रहालय का लोकार्पण किया था। पाँच दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ विश्वविख्यात कोरियोग्राफर द्वारा निर्देशित नृत्य-नाटिका ‘शबरी’ की नयनाभिराम प्रस्तुति से हुआ।
भोपाल केपिटल और इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाया जायेगा
दिल्ली एन.सी.आर. की तर्ज पर भोपाल केपिटल एरिया और इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाया जायेगा। भोपाल केपिटल एरिया में मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, सीहोर और इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया में देवास, पीथमपुर और महू को शामिल किया जायेगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने यह बात प्रशासन अकादमी में ‘क्वालिटी एश्योरेन्स एण्ड क्वालिटी मॉनिटरिंग फॉर प्रोजेक्ट डिलीवरी’ पर मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड की वर्कशॉप में कही।
भोपाल की फरीदा मप्र फुटबॉल टीम में चयनित
मध्यप्रदेश की महिला फुटबॉल टीम में भोपाल की फरीदा खान भी चयन हो गया है। टीम इस प्रकार है- जिया गुप्ता, बबीतासोनी, हितेषी चौधरी, प्रार्थना बरखा, सरिया रजक, वेदिका ब्राहम्ण, खुशी अग्रवाल, मेयर सचदेवा, काव्या जायसवाल, शैली, सिद्धिका विश्नोई, शालिनी , वंदना यादव, शाइस्ता बानो, वैष्णवी , फरीदा खान, अश्विनी गौर, शिवानी राजपूत और दिव्या राजपूत।
Leave a Reply