Current Affair 7th June 2019
वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल जापान में जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का नेतृत्व करेंगे
8-9 जून, 2019 को जापान के इबाराकी प्रान्त के त्सुकुबा शहर में व्यापार और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर होने वाली जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
लारसेन एंड ट्यूबरो लिमिटेड के इलेक्ट्रिकल तथा ऑटोमेशन (ईए) व्यवसाय के अधिग्रहण को मंजूरी
भारतीय स्पर्धा आयोग ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक प्राईवेट लिमिटेड तथा मैकरिची इन्वेस्टमेंट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लारसेन एंड ट्यूबरो लिमिटेड के इलेक्ट्रिकल तथा ऑटोमेशन (ईए) व्यवसाय के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल नई दिल्ली में ‘हिमाचल लोक कला की अज्ञात श्रेष्ठ कृतियों’ पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल नई दिल्ली में ‘‘हिमाचल लोककला की अज्ञात श्रेष्ठ कृतियों’’ पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय तथा होम ऑफ फोक आर्ट (जनजातीय लोक तथा उपेक्षित कला संग्रहालय), गुरूग्राम द्वारा संयुक्त रूप से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 240 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। यह प्रदर्शनी जनता के लिए 31 जुलाई, 2019 तक खुली रहेगी।
भारत में साल 2020 तक आएगा बीएस-6 मानक
दिल्ली में पर्यावरण मसले पर एक कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि देश में 2020 तक बीएस-6 नियमों वाले वाहन उपलब्ध हो जाएंगे और उनसे वायु प्रदूषण में कमी आएगी। दिल्ली में पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम में शामिल जावडेकर ने कहा कि इस दिशा में 60 हजार करोड़ रूपये निवेश किये जा चुके हैं।
6 अहम संसदीय समितियों का किया पुनर्गठन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया है। इन पुनर्गठित समितियों में नियुक्ति, आर्थिक मामलों, संसदीय मामलों, आवास, राजनैतिक मामलों और सुरक्षा मामलों की समितियां शामिल है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह होंगे। आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं हाईवे एवं सूक्ष्म, लघु व मझौले उद्यम मंत्री नितिन जयराम गडकरी होंगे। संसदीय मामलों पर कैबिनेट समिति में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त, कॉर्पोरेट मामले की मंत्री निर्मला सीतारमण और पर्यावरण, वन मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर शामिल होंगे। राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन जयराम गडकरी संचार व सूचना तकनीक मंत्री, कानून व न्याय मंत्री और रविशंकर प्रसाद शामिल होंगे।
रेपो रेट में 0.25 फीसद की हुई कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्त-वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति जारी की। जिसमें रेपो रेट की दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की। मुख्य ब्याज दर यानी रेपो रेट अब 6 फीसदी से घटकर 5.75 फीसदी के स्तर पर आ गई है। मुख्य ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती का ऐलान किया है। इन तीनों मौकों को मिला कर रेपो दर में अभी तक कुल 0.75 प्रतिशत की कटौती हो चुकी है। रिवर्स रेपो दर 5.50 प्रतिशत जबकि उधार की सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) पर ब्याज दर और बैंक दर 6.0 प्रतिशत की गयी।
प्रयुत चान ओ चा थाईलैंड के नए प्रधानमंत्री बने
थाईलैंड के सांसदों ने कल जुंटा प्रमुख प्रयुत चान ओ चा को थाईलैंड का प्रधानमंत्री चुन लिया। उन्होंने 2014 में हुए तख्तापलट का नेतृत्व किया था और उसके बाद से वह देश के पहले असैन्य प्रधानमंत्री हैं। प्रयुत ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी 40 वर्षीय अरबपति थानॉर्थन ज्वागरुं आंगकित को पीछे छोड़ दिया है। प्रयुत ने 500 मत हासिल किये जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी को महज 244 मत मिले। बहुमत के लिये 375 मतों की ज़रूरत होती है।
डी-डे लैंडिंग की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के साथ बंदरगाह शहर पोर्ट्समाउथ स्थित द्वितीय विश्व युद्ध के स्मारक समारोह में शामिल हुए। डी-डे लैंडिंग की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में सैकड़ों सेवा निवृत्त सैनिकों को आमंत्रित किया गया, जो द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हुए थे। इतिहास के सबसे बड़े संयुक्त स्थल, वायु और नौसैनिक अभियान की स्मृति में ब्रिटेन की प्रधान मंत्री टेरिज़ा मे ने आयोजित समारोह में विश्व के 15 नेताओं को आमंत्रित किया है, जिन्होंने ब्रिटेन के साथ मिलकर संघर्ष किया था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, ग्रीस, लक्समबर्ग, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, न्यूजीलैंड, पोलैंड और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्रियों ने भी इस समारोह में भाग लिया।
नीति आयोग के पुनर्गठन को प्रधानमंत्री ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन को स्वीकृति दे दी है। जिसमें राजीब कुमार उपाध्यक्ष बने रहेंगे। इसके अलावा नीति आयोग में वी के सारस्वत, प्रो. रमेश चंद और डॉ. वी के पॉल सदस्य के तौर पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नीति आयोग के पदेन सदस्य होंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, रेलमंत्री पीयूष गोयल और सांख्यिकी मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे।
चीन की हुआंग्शी सिटी में बना दुनिया का सबसे बड़ा ग्लास व्यूइंग प्लेटफॉर्म गिनीज बुक में शुमार
चीन के हुबेई प्रांत स्थित हुआंग्शी सिटी में बने दुनिया के सबसे बड़े ग्लास व्यूइंग प्लेटफॉर्म ‘स्काई मिरर’ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शुमार किया गया है। इस प्लेटफार्म को बनाने में 500 टन स्टील इस्तेमाल हुआ है। प्लेटफॉर्म के ढांचे पर 1,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में ग्लास के कई पीस लगे हैं। इसमें ग्लास का एक पीस 18 वर्ग मीटर का है। प्लेटफॉर्म के 700 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगे ग्लास पर लोग चलकर आसपास के नजारे का लुत्फ उठाते हैं।
Leave a Reply