MP Current Affair 6th March 2019
“जॉब्स इन एम.पी” पोर्टल का लोकार्पण
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज यहाँ इकबाल मैदान में स्व-रोजगार सम्मेलन में “जॉब्स इन एम.पी” पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल की निम्नलिखित विशेषताऍं हैं:
- शिक्षा और अनुभव के अनुरूप एम्प्लॉयर ढूंढ सकेंगे युवा बेरोजगार ।
- एमएसएमई इकाइयाँ अपनी आवश्यकता के अनुरूप कर्मचारी चयनित कर सकेंगी।
- युवाओं और औद्योगिक इकाइयों के बीच साझा प्लेटफॉर्म है पोर्टल। यहाँ दोनों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी।
- पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएँ सभी युवाओं एवं एम्प्लॉयर के लिए नि:शुल्क रहेंगी।
- पोर्टल युवाओं और एमएसएमई इकाइयों के लिए मैच मेकिंग का काम करेगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में इंदौर, उज्जैन और भोपाल शहर को मिलेगा पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में इंदौर, उज्जैन और भोपाल शहर को पुरस्कार के लिये चुना गया है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 6 मार्च को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मक्का के लिये भावांतर राशि 219 रू. की जगह 250 रू. प्रति क्विंटल दी जायेगी
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने खरीफ-2018 के लिये फ्लैट भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत मक्का के लिये प्रोत्साहन राशि 250 रुपये प्रति क्विंटल नियत की है।
तेंदूपत्ते की संग्रहण दर 2500 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में वर्ष 2019 संग्रहण काल के लिए तेंदूपत्ते की संग्रहण दर 2500 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित करने और तेंदूपत्ता मजदूरी एवं बोनस का नगद भुगतान करने संबंधी निर्णय लिया।
Leave a Reply