MP Current Affair 5th May 2019
आदि शंकराचार्य प्रकटोत्सव पर एकात्म पर्व 9 मई को
9 मई को संस्कृति विभाग के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आदि शंकराचार्य के प्रकटोत्सव दिवस एकात्म पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन भारत भवन के अंतरंग सभागार में शाम 6 से 9 बजे तक ‘आदि शंकराचार्य-एक सार्वभौमिक व्यक्तित्व” विषय पर व्याख्यान होंगे। साथ ही आदि शंकराचार्य द्वारा रचित स्तोत्रों का गायन भी होगा।
“इश्यूज एण्ड चैलेजेंज इन इंप्लीमेंटिंग स्वच्छ भारत मिशन” पर हुआ पहला व्याख्यान
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में हर माह किसी न किसी चेंज लीडर के व्याख्यान होंगे। व्याख्यान माला ‘ट्रांसफार्मेटिव चेंज, सस्टेनेबल आउटकम्स’ शीर्षक से होगी। संस्थान के महानिदेशक श्री आर. परशुराम ने यह जानकारी पहले व्याख्यान ‘इश्यूज एण्ड चैलेंजेज इन इंप्लीमेंटिंग स्वच्छ भारत मिशन: द इंदौर एक्सपीरियंस’ में दी। डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन श्री मनीष सिंह ने व्याख्यान दिया।
मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने पंजाब में जीते पदक
27 से 29 अप्रैल तक पंजाब के कपूरथला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल यूनिफाइट (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। अर्जुन मनीष मिश्रा ने स्वर्ण पदक, निवेदिता हिरदेश ठाकुर ने रजत व चंचल महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
Leave a Reply