MP Current Affair 26th July 2019
मांडू में एक हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा मोगली पार्क
लाइट एंड साउंड शो और जंगल पार्क के बाद ऐतिहासिक नगरी मांडू में वन विभाग द्वारा मोगली पार्क बनाया जाएगा। गभग 1 हेक्टेयर क्षेत्र में 34 लाख की लागत से इस पार्क का निर्माण किया जाएगा। मोगली पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण यहां बिछने वाली रेल की पटरी व उस पर चलने वाली ट्रेन होगी। बच्चों के लिए छोटा स्विमिंग पूल तैयार किया जाएगा।
प्रदेश में पहली बार इंदौर के युवा आंत्रप्रेन्योर ने थ्री-डी प्रिंटिंग से बनाए कृत्रिम कान
इंदौर शहर के युवा आंत्रप्रेन्योर प्रतीक संचेती ने थ्री-डी तकनीक का उपयोग कर कृत्रिम कान बनाए हैं। यह कान सिलिकॉन और टाइटेनियम से बने हैं और बेहद हल्के हैं।
रेणु जैन डीएवीवी की नई कुलपति बनीं
रेणु जैन इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) का नया कुलपति बनाया है। रेणु जैन ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग के एचओडी पद पर कार्यरत थी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सीईटी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर धारा-52 का प्रयोग करते हुए 24 जून 2019 को कुलपति प्रो. नरेंद्र धाकड़ को हटा दिया था, तब से अब तक न तो प्रभारी कुलपति की नियुक्ति हो सकी और न स्थाई कुलपति नियुक्ति हो पाया था।
भोपाल के जेपी अस्पताल में शुरू होगा क्रॉस मदर मिल्क बैंक
भोपाल के जेपी अस्पताल में अगस्त माह में क्रॉस मदर मिल्क बैंक शुरू हो जाएगा। यहां पर कोई भी मां मिल्क डोनेट कर सकेंगी। डोनेट किए मिल्क को माइनस 20 डिग्री पर स्टोर किया जा सकेगा, जो छह माह तक सुरक्षित रहेगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने राजीव शर्मा का हस्तशिल्प एवं हथकरघा आयुक्त बनाया
प्रदेश सरकार ने सचिव नगरीय विकास एवं आवास राजीव शर्मा को आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा बनाया है। वे संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भी रहेंगे।
Best website in hindi for the Preparation of competitive exam in india>