MP Current Affair 24th March 2019
राजनैतिक प्रचार में धार्मिक स्थलों के उपयोग पर पाँच वर्ष की कैद
राजनैतिक उद्देश्य के लिये धार्मिक संस्थाओं एवं पूजा स्थलों के उपयोग पर पाबंदी होगी। राजनैतिक प्रचार के लिये नवरात्रि स्थानों का उपयोग भी नहीं किया जायेगा। इसका उल्लंघन करने पर पाँच साल की कैद हो सकती है।
नियोन रन पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव ने मतदाताओं को जागरूक करने जबलपुर शहर में 20 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली “रन फॉर डेमोक्रेसी” के ऑन लाइन पंजीयन पोर्टल नियान रन का लोकार्पण किया। नियोन रन, रन फॉर डेमोक्रेसी में भाग लेने के लिए आम नागरिक इस पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन करा सकेंगे। रन फॉर डेमोक्रेसी में भाग लेने के लिए आयु का बंधन नहीं होगा। मतदाताओं को जागरूक करने 20 अप्रैल को आयोजित की जा रही 5 किलोमीटर लंबी यह दौड़ राईट टाउन स्टेडियम से प्रारंभ होगी।
श्री व्ही.एल. कांताराव ने बेटन रिले का शुभारंभ किया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बेटन रिले का शुभारंभ किया। श्री कांताराव ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जबलपुर जिले में किये जा रहे इस अभिनव पहल की सराहना की।
Leave a Reply