MP Current Affair 23rd March 2019
श्रीमती वीरा राणा को अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ
राज्य शासन ने श्रीमती वीरा राणा को अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग नियुक्त किया है। श्रीमती राणा के कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अनिरूद्ध मुकर्जी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
खजुराहो में मिली वामन भगवान की चंदेल कालीन पाषाण की मूर्ति
खजुराहो में भारतीय पुरातत्व विभाग की सीमा से सटे खेत में बामन भगवान की चंदेल कालीन मूर्ति मिली है। बताया जाता है कि मूर्ति का तस्करी करने के मकसद से खेत में छुपाया गया था।
पर्यटन नगरी मांडू में होगी दबंग-3 की शूटिंग
एक बार फिर पर्यटन नगरी मांडू में बॉलीवुड के बड़े बैनर की फिल्म की शूटिंग होगी। शूटिंग के लिए सलमान खान, अरबाज खान, व प्रभु देवा जैसे नामी फिल्मी सितारें यहां पहुंचेंगे। मांडू में शूटिंग 8 से 14 अप्रैल तक होगी। शूटिंग के लिए केंद्रीय पुरातत्व विभाग से अनुमति भी मिल चुकी है।
Leave a Reply