MP Current Affair 22nd April 2019
बैतूल के भौंरा-ढोढरा मोहर स्टेशन को मिला स्वच्छता अवॉर्ड
मध्य रेलवे के मुख्यालय नागपुर में 64वें रेल सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बैतूल के भौंरा-ढोढरामोहर रेलवे स्टेशन को साफ-सफाई के लिए स्वच्छ स्टेशन का अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह सम्मान मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार ने स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता को दिया। सम्मान स्वरूप वर्ष 2018-2019 की शील्ड प्रदान की।
प्रतिरोध का सिनेमा फिल्मोत्सव 27 से, दिखाएंगे डॉक्युमेंट्री, शॉर्ट, फीचर फिल्में
27 और 28 अप्रैल को प्रतिरोध का सिनेमा के तहत डॉक्युमेंट्री और फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें 4 डॉक्युमेंट्री फिल्में, दो शॉर्ट फिल्में और दो फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। सूत्रधार फिल्म सोसायटी के इस कार्यक्रम में प्रीतमलाल दुआ सभागृह में 27 अप्रैल को शाम 6 बजे युसूफ सईद निर्देशित डॉक्युमेंट्री फिल्म “कैम्पस राइज़िंग’ और दीपा धनराज की डॉक्युमेंट्री फिल्म “वी हैव नॉट कम हियर टु डाई’ का प्रदर्शन किया जाएगा।
भारत भवन में गायन पर्व 26 से 28 अप्रैल
भारत भवन में 26 से 28 अप्रैल तक ख्याति प्राप्त गायकों के गायन पर केन्द्रित समारोह गायन पर्व-दस का आयोजन होगा। पहले दिन शाम 7 बजे से सुश्री रागनी देवले का गायन और शाम 7.40 बजे से सुश्री देवकी पंडित का गायन होगा। दूसरे दिन शाम 7 बजे से सुश्री रोजी दत्ता और 8 बजे से सुश्री सोनल शिवकुमार का गायन होगा। अंतिम दिन 28 अप्रैल को शाम 7 बजे से सुश्री नीलांजला वशिष्ठ और शाम 7.40 बजे से सुश्री रीता देव का गायन होगा।
Leave a Reply