MP Current Affair 21st May 2019
इंदौर के माणिकबाग पैलेस पर रिसर्च करेंगे यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के स्कॉलर
1930 में बने मणिकबाग पैलेस की वास्तुकला और भवन निर्माण पर द बार्टले स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन) के स्कॉलर शोध करेंगे। इसका उद्देश्य इंडो-वेस्टर्न परंपरा पर आधारित भवन की विशेषता से देश-प्रदेश के आर्किटेक्ट, स्टूडेंट और इंजीनियरों को अवगत कराना है।
रेहान ने जीता मध्यप्रदेश केसरी खिताब
विजय बहादुर व्यायामशाला के रेहान गामा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश केसरी कुश्ती स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया। बिहार में खेली गई स्पर्धा में रेहान ने राम यादव को शिकस्त दी। मिट्टी की कुश्ती मे यह रेहान का सातवां खिताब है।
वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व करेंगे मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के तीन खिलाड़ी
जर्मनी के म्युनिख में 24 से 31 मई तक आयोजित होने जा रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के तीन खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सुनिधि चौहान और चिंकी यादव भारतीय टींम का प्रतिनिधित्व करेगें। ऐश्वर्य प्रताप और सुनिधि चौहान 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन इवेंट में तथा चिंकी यादव 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में शामिल होंगे।
Leave a Reply