MP Current Affair 20th February 2019
गोलमेज कान्फ्रेंस का आयोजन
19 फरवरी को स्थानीय मिंटो हाल में गोलमेज कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि हम मध्यप्रदेश में निवेश के लिए एक नया वातावरण और नयी कार्य-संस्कृति बनायेंगे, जो निवेशकों के विश्वास को न केवल लौटाएंगी बल्कि उसे मजबूत भी बनाएगी।
प्रमुख बिन्दु
- “हैण्ड होल्डर्स” नियुक्त होंगे, जो निवेशकों के साथ मित्रवत व्यवहार रखेंगे। हाथों-हाथ उनका काम करायेंगे और सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेंगे। दस-बारह यूनिट के साथ समन्वय के लिये एक अधिकारी उद्योग विभाग का नियुक्त होगा। यह अधिकारी मुख्यमंत्री के सीधे सम्पर्क में रहेगा।
- मध्यप्रदेश में स्थापित उद्योगों की समस्याओं और जरूरतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा।
- निवेशकों के विश्वास को वापस लाने की दिशा में काम होगा।
- निवेश स्वत: आकर्षित होकर आए, ऐसी नीति बनायी जाएगी।
- निवेश लाने के लिये कार्य-शैली और सोच में परिवर्तन लाया जाएगा।
- कृषि विकास और रोजगार आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
- जो निवेश जितना अधिक रोजगार पैदा करेगा, उसे उतनी ही अधिक सुविधाएँ मुहैया कराई जायेंगी।
- फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, आईटी और टेक्सटाईल्स निवेश को बढ़ावा देंगे।
- समग्र नीति के साथ ही सेक्टर वाइज़ नीति भी बनेगी।
भारतीय इतिहास कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन 26 फरवरी से भोपाल में
26 फरवरी से प्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय इतिहास कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन प्रारंभ होगा। यह अधिवेशन बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अधिवेशन के भोपाल में आयोजन का स्वागत किया है।
प्रशासन अकादमी में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी की कार्यशाला सम्पन्न
लोकसभा निर्वाचन- 2019 की तैयारियों के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी पर आयोजित प्रशिक्षणका आयोजन नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में किया गया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने कार्यशाला में कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये आवश्यक है कि संबंधित अधिकारी नवीनतम जानकारियों से अपडेट रहें। उन्होंने कहा कि संचार और सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से निर्वाचन प्रक्रिया आसान हुई है। सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण से घटनाओं की जानकारी समय पर मिलने के कारण चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाना संभव हुआ है।
Leave a Reply