MP Current Affair 14th March 2019
मतदान दलों एवं सेक्टर ऑफिसर के वाहनों में होगी GPS सुविधा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2019 में प्रयोग होने वाले मतदान दलों एवं सेक्टर ऑफिसर के वाहनों में GPS की सुविधा के निर्देश दिए गए हैं।
राजनैतिक दलो के व्यक्तियों के लिए शासकीय, अर्द्ध.शासकीय सर्किट, रेस्ट हाउस प्रतिबंधित
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पश्चात दिनांक 10 मार्च 2019 से 27 मई 2019 तक के दौरान राजनैतिक दलो के व्यक्ति, मंत्रीगण, सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारियों आदि चुनाव प्रचार के लिए कार्य से शासकीय एवं अर्द्धशासकीय सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस पर ठहरने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
वीररत्नविजयजी मालवा विभूषण बने
जैन तीर्थ शिवपुर में अनुयोगाचार्य वीररत्नविजयजी को मालवा विभूषण बनाया गया। उन्हें उनके 67वें जन्मदिन समारोह में इस उपलब्धि से नवाजा गया।
प्रवीण सीआईआई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष
वर्ष 2019-20 के लिए प्रवीण अग्रवाल को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) मध्यप्रदेश का अघ्यक्ष और अनुराग श्रीवास्तव को उपाघ्यक्ष बनाया गया है। यह निर्णय सीआईआई की एजीएम के बाद लिया गया। प्रवीण अग्रवाल एड-मैग्नम पैकगिंग्स लिमिटेड के एमडी हैं और अनुराग श्रीवास्तव नेटलिंक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं।
Leave a Reply