MP Current Affair 13th April 2019
बलारी माता मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन
शिवपुरी से 30 किमी दूर नेशनल पार्क सीमा में मौजूद बलारपुर स्थित बलारी माता मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन गया। शिवपुरी से सुरवाया तक 22 किमी और 8 किमी कच्चे जंगल के रास्ते से होकर लोग बलारी माता मंदिर पहुंचते हैं। चैत्र नवरात्रि में पिछले एक शताब्दी से मेला आयोजित होता आ रहा है। मान्यता है कि यहां बलारी माता 24 में तीन बार अपना रूप बदलती हैं।
‘गोस्वामी तुलसीदास’ संगीत हिंदी नाटक का मंचन
13 अप्रैल को रंगकुटम्ब नाट्य संस्था की ओर से ग्वालियर शहर में पहली बार संगीत हिंदी नाटक गोस्वामी तुलसीदास का मंचन किया जाएगा। इस नाटक का निर्देशन सीमा सोनी करेंगी। इसका लेखन जफर संजरी ने किया है। इस नाटक का मंचन दाल बाजार स्थित आबा महाराज मंदिर परिसर में होगा।
हास्य कवि प्रदीप चौबे का निधन
प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे का ग्वालियर में हृदयाघात से निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे और पिछले कुछ अरसे से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी कई रचनाएं प्रसिद्ध हैं, जिनमें ‘आलपिन’, ‘खुदा गायब है’, ‘चुटकुले उदास हैं’ और ‘हल्के-फुल्के’ शामिल हैं।
Leave a Reply